भारत में अविवाहित महिलाओं को अल्ट्रासाउंड की सुविधा से वंचित रखे जाने को लेकर की गई रिपोर्ट के लिए सोढी को ये अवार्ड मिला.
न्यूज़लॉन्ड्री की सीनियर रिपोर्टर तनिष्का सोढ़ी को साल 2024 के लिए लाडली मीडिया अवार्ड से सम्मानित किया गया.
बुधवार को मुंबई के एक समारोह में उन्हें यह सम्मान दिया गया. सोढ़ी को यह अवार्ड भारत में अविवाहित महिलाओं को अल्ट्रासाउंड सुविधा से वंचित रखे जाने को लेकर की गई रिपोर्ट के लिए दिया गया. इस पुरस्कार के लिए 798 से अधिक नामांकन आए थे लेकिन 20 मार्च, 2023 को प्रकाशित इस रिपोर्ट को पुरस्कार के लिए चुना गया. बता दें कि पॉपुलेशन फर्स्ट संस्थान द्वारा यह पुरस्कार लैंगिक संवेदनशीलता वाले मामलों के लिए दिए जाते हैं.
पॉपुलेशन फर्स्ट मुंबई की संस्था है, जिसे संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष के सहयोग से चलाया जा रहा है. यह संस्था सामाजिक हित के लिए समर्पित है. यह पुरस्कार मीडिया में 74 श्रेणियों में दिया जाता है.
न्यूज़लॉन्ड्री को पहले भी अपने कई रिपोर्ट्स के लिए लाडली पुरस्कार मिल चुके हैं. अन्य पुरस्कृत रिपोर्ट को यहां, और यहां पढ़ें. न्यूजलॉन्ड्री द्वारा प्राप्त , पहली लाडली सम्मान वाली रिपोर्ट भी पढ़ सकते हैं.
न्यूजलॉन्ड्री द्वारा प्राप्त यह पुरस्कार हमारे दर्शकों/पाठकों/श्रोताओं की ताकत का प्रमाण है क्योंकि हम सरकार या कॉरपोरेट से विज्ञापन नहीं लेते हैं. हम महत्वपूर्ण खबरों/रिपोर्ट्स को आप तक पहुंचाने के लिए आप जैसे पाठकों पर भरोसा करते हैं. आज ही न्यूज़लॉन्ड्री की सदस्यता लें और जनहित की पत्रकारिता को सशक्त बनाएं.