न्यूज़लॉन्ड्री ने जीते दो लाडली मीडिया अवार्ड

रिपोर्टर शिवांगी सक्सेना और निधि सुरेश को उनकी बेहतरीन पत्रकारिता के लिए लाडली अवार्ड के लिए चुना गया है.

Article image

उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए दिए जाने वाले लाडली मीडिया अवार्ड में, इस वर्ष पत्रकार शिवांगी सक्सेना और निधि सुरेश का चयन पुरस्कृत करने के लिए हुआ है. उन्हें यह पुरस्कार उनके द्वारा न्यूज़लॉन्ड्री के लिए की गई रिपोर्ट्स के लिए मिला है. इस बार के क्षेत्रीय लाडली मीडिया और एडवरटाइजिंग अवार्ड फॉर जेंडर सेंसिटिविटी, 2022 में शिवांगी सक्सेना को नरसिंहानंद सरस्वती एंड गैंग: महिला और मुसलमान इनका पसंदीदा शिकार हैं और निधि सुरेश को हाथरस: फोर मंथ्स आन, दलित गर्ल्स फैमली लिवस बिटवीन कोर्ट हेअरिंग्स एंड विद ऑस्ट्रेसिजम रिपोर्ट के लिए इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

शिवांगी सक्सेना को यह अवार्ड हिंदी वेब श्रेणी और निधि सुरेश को वेब श्रेणी में मिला है. इन पुरस्कारों की घोषणा बुधवार 2 नवंबर, 2022, को आयोजित एक समारोह में की गई.

लैंगिक समानता पर काम करने वाली संस्था पॉपुलेशन फर्स्ट ने इन अवार्ड्स की घोषणा की है. यह अवार्ड जेंडर सेंसिटिविटी के क्षेत्र में काम करने वाले पत्रकारों को हर साल दिया जाता है.

इससे पहले साल 2020 में भी न्यूज़लॉन्ड्री ने तीन लाडली मीडिया अवार्ड जीते थे. वहीं 2018 और 2015 में भी जेंडर सेंसिटिविटी के लिए लाडली मीडिया अवॉर्ड मिल चुका है.

न्यूज़लॉन्ड्री एक स्वतंत्र मीडिया संस्थान है जो किसी भी सरकार या निजी कंपनी से कोई विज्ञापन नहीं लेता. हम अपनी रिपोर्ट, मीडिया की समीक्षा, साक्षात्कार, पॉडकास्ट और विज्ञापनों से मुक्त स्वतंत्र पत्रकारिता के मकसद को पूरा करने के लिए अपने पाठकों पर निर्भर हैं. जिन रिपोर्ट्स को यह पुरस्कार मिला, वे हमारे सब्सक्राइबर्स की बदौलत ही संभव हो पाई हैं.

न्यूज़लॉन्ड्री टीम की ओर से शिवांगी सक्सेना और निधि सुरेश को बधाई और हमारे सभी सब्सक्राइबर्स का धन्यवाद, जिन्होंने जनहित के लिए पत्रकारिता के प्रयास में अपना योगदान दिया.

एक जनतंत्र में ईमानदार और अपने खर्च के लिए हर तरह के आर्थिक दबाव से मुक्त पत्रकारिता ही जनता, यानी आपके हित की बात कर सकती है. इसलिए न्यूज़लॉन्ड्री को सब्सक्राइब करें और गर्व से कहें - मेरे ख़र्च पर आजाद हैं, ख़बरें.

Also see
article imageकानपुर पैगंबर आंदोलन: 'मंदिर, शत्रु संपत्ति' पर एकतरफा मीडिया रिपोर्ट्स अब चार्जशीट का हिस्सा
article imageमेनस्ट्रीम मीडिया में शीर्ष पदों पर एक भी एससी-एसटी पत्रकार नहीं

Comments

We take comments from subscribers only!  Subscribe now to post comments! 
Already a subscriber?  Login


You may also like