गंभीर ने अखबारों द्वारा की गई रिपोर्टिंग के चलते मानहानि का मुकदमा दायर किया है.
बार एंड बेंच के मुताबिक, सांसद गौतम गंभीर ने पंजाब केसरी पर मानहानि का मुकदमा दर्ज किया है. साथ ही कुछ अन्य खबारों, संपादकों और पत्रकारों पर भी मुकदमा दर्ज करवाया है. कोर्ट में इसकी सुनवाई बुधवार को होगी.
गौतम गंभीर ने ये कार्रवाई अपने खिलाफ छपी कुछ ख़बरों को लेकर की है. जैसे कि एक रिपोर्ट का शीर्षक कुछ इस प्रकार है. “सांसद गौतम गंभीर लापता गली-गली में लगे पोस्टर” और “दिल्ली के लापता सांसद लखनऊ सुपर जाइंट्स के लिए बने भस्मासुर”
इनसे से नाराज गंभीर ने अखबार पर मानहानि का केस दर्ज कराया है.