जीओएटी इंडिया टूर: 400 पार एक्यूआई पर बोले फैंस- हवा तो खराब ही है, मेसी रोज-रोज नहीं आते

अरुण जेटली स्टेडियम में हजारों की संख्या में मेसी के फैंस उन्हें देखने के लिए दोपहर 1:00 बजे से ही लाइन में लग गए थे.

WrittenBy:अनमोल प्रितम
Date:
   

दिल्ली में हवा की हालत आज बीते दिनों के मुकाबले काफी खराब थी. एयर क्वालिटी पर निगाह रखने वाला कमीशन दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में ग्रैप-4 के प्रावधान लागू कर चुका है. लेकिन इसी खराब हवा के बीच लेजेंडरी फुटबॉलर लियोनेल मेसी के ‘जी.ओ.ए.टी इंडिया टूर’ का सोमवार को दिल्ली में समापन हुआ. 

अरुण जेटली स्टेडियम में हजारों की संख्या में मेसी के फैंस उन्हें देखने के लिए दोपहर 1:00 बजे से ही लाइन में लग गए थे. बता दें कि अपने तीन दिवसीय भारतीय दौरे पर आए मेसी पहले कोलकाता गए. उसके बाद हैदराबाद और फिर मुंबई होते हुए दिल्ली पहुंचे. हालांकि कोलकाता का आयोजन काफी विवादित रहा.  

अरुण जेटली स्टेडियम में मेसी का कार्यक्रम करीब 30 मिनट तक चला. जिसमें दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, आईसीसी के अध्यक्ष जय शाह और भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बाइचुंग भूटिया ने भी मेसी से मुलाकात की. 

वहीं, जब न्यूज़लॉन्ड्री की टीम ने स्टेडियम के पास पहुंच कर चेक किया तो हमें मॉनिटर पर एक्यूआई 400 के करीब दिखा. इस बारे में हमने मेसी को देखने आए उनके फैंस से बात की.  

हमारी कोशिश ये समझने की थी कि हवा की गुणवत्ता खराब होने के बावजूद लोग बड़ी संख्या में यहां किस वजह से पहुंचे हैं. लोगों का कहना था कि दिल्ली का वायु प्रदूषण एक स्थाई समस्या बन गया है लेकिन मेसी का भारत आना जिंदगी में एक बार आने वाले मौके के बराबर है, इसलिए वह इसे छोड़ना नहीं चाहते थे. 

देखिए हमारी यह वीडियो रिपोर्ट.

बीते पच्चीस सालों ने ख़बरें पढ़ने के हमारे तरीके को बदल दिया है, लेकिन इस मूल सत्य को नहीं बदला है कि लोकतंत्र को विज्ञापनदाताओं और सत्ता से मुक्त प्रेस की ज़रूरत है. एनएल-टीएनएम को सब्स्क्राइब करें और उस स्वतंत्रता की रक्षा में मदद करें.

Also see
article imageएक्यूआई 400 पार: वॉकथॉन के लिए खुली सड़क तो प्रदर्शन के लिए बंद इंडिया गेट 
article imageदिल्ली की हवा पर दोहरी मार: प्रदूषण बढ़ा, एक्यूआई डेटा पर भी उठे सवाल

Comments

We take comments from subscribers only!  Subscribe now to post comments! 
Already a subscriber?  Login


You may also like