पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड: पुलिस ने दाखिल की 1200 पेज की चार्जशीट

छत्तीसगढ़ के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या में मुख्य आरोपी स्थानीय ठेकेदार सुरेश चंद्राकर को बनाया गया है. 

मुकेश चंद्राकर के यूट्यूब चैनल बस्तर जंक्शन के 1.5 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर थे.

पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में छत्तीसगढ़ पुलिस ने 1200 से अधिक पन्नों की चार्जशीट बीजापुर जिला अदालत में दाखिल की है. पुलिस के मुताबिक, मुकेश की हत्या सड़क निर्माण में चल रही गड़बड़ियों को उजागर करने के कारण की गई. इस हत्या की योजना चार लोगों ने बनाई. जिनमें ठेकेदार सुरेश चंद्राकर और उनके दो भाइयों के अलावा एक सुपरवाइज़र भी शामिल है. 

मुख्य आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकार को बताया गया है. कॉल डाटा रिकार्ड्स, सीसीटीवी फुटेज और 72 गवाहों के बयानों के आधार पर ये चार्जशीट तैयार की गई है. 

पुलिस की जांच पड़ताल के मुताबिक, इन चार आरोपियों ने मुकेश पर किसी भारी चीज से हमला किया. जिससे उनके सिर, छाती, पीठ और पेट में गंभीर चोटें आईं. पत्रकार मुकेश की हत्या करने के बाद उनके शव को सेप्टिक टैंक में डाल दिया गया और पुलिस को गुमराह करने के लिए टैंक का ढक्कन भी कंक्रीट से बंद कर दिया गया. 

गौरतलब है कि मुकेश अपनी रिपोर्टिंग के माध्यम से नेलसनार-मिर्थुर-गंगालूर सड़क निर्माण कार्य में हुई गड़बड़ियों को उजागर कर रहे थे. पुलिस के मुताबिक, उनकी इस रिपोर्टिंग को लेकर ठेकेदार सुरेश नाराज़ था.  

बता दें कि इस घटना को इसी साल की शुरुआत में अंजाम दिया गया. जब मुकेश घर वापस नहीं लौटे तो उनके भाई ने पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस को उनका शव 3 जनवरी को मिला. पुलिस ने शव की पहचान उनके हाथ पर बने टैटू से की. 

Also see
article imageबिना तनख्वाह के खतरों का सामना: मुकेश चंद्राकर का जीवन बस्तर में मीडिया की कहानी की मिसाल है
article imageदो दिन से लापता पत्रकार मुकेश चंद्राकर का सेप्टिक टैंक से शव बरामद

Comments

We take comments from subscribers only!  Subscribe now to post comments! 
Already a subscriber?  Login


You may also like