राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले कुछ ऐसी दिख रही है ‘नई अयोध्या’

समारोह से पहले यहां का एक दौरा बिजली की गति से हो रहे काम और ताजा-ताजा रंगरोगन हुई दीवारों के पीछे के अधूरेपन की पूरी हकीकत आपको बयां कर देगा.

अयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर की एक तस्वीर.

अयोध्या में होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को अब कुछ ही समय बचा है. सालों से धीरे-धीरे विकास के पथ पर बढ़ रही अयोध्या में अचानक से बिजली की गति से काम हो रहे हैं. पहले से चौड़ी सड़कें, नई-नई दुकानें और एक नये स्वरूप वाली अयोध्या अब दिखने लगी है. 

काफी चीजें नए सिरे से बनाई जा रही हैं. लेकिन 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह जिसमें देश के प्रधानमंत्री भी शामिल होंगे, उससे पहले यहां के आस-पास का एक दौरा बिजली की तेजी से हो रहे काम और रंगरोगन हुई दीवारों के पीछे के अधूरेपन की पूरी हकीकत आपको बयां कर देगा. 

ये नई अयोध्या उतनी ही अधूरी नजर आएगी जितना की प्राण प्रतिष्ठा के दिन राम मंदिर होगा. देखिए ये तस्वीरें.  

रामायण के एक खंड को दर्शाने वाली कलाकृति अयोध्या धाम रोड की एक दीवार पर उकेरी जा रही है.
राम जन्मभूमि मंदिर के प्रवेश द्वार पर पत्थर की रगड़ाई का काम चल रहा है.
कोलकाता के कारीगर अयोध्या धाम रोड पर टेराकोटा कलाकृति को टुकड़े-टुकड़े करके जोड़ रहे हैं.
अयोध्या धाम रोड पर हनुमान जी की एक पेंटिंग के साथ पोज देती एक भक्त.
ऐसी ही कई दीवारें जिन पर रामायण की कलाकृतियों को उकेरा जाना था, अयोध्या धाम रोड पर खाली पड़ी हैं.
राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार पर सड़क और फुटपाथ को अंतिम रूप दिया जा रहा है.
निर्माणाधीन राम मंदिर का फोटो लेता एक भक्त.
राम मंदिर के लिए निर्माण सामग्री की आपूर्ति करने वाला एक ट्रक.
मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार पर विकास कार्य चल रहा है.
अयोध्या के प्रवेश मार्ग पर डिवाइडर पर ट्री गार्ड लगाए जा रहे हैं.
लता मंगेशकर चौक का फिर से रंग-रोगन किया गया है.
राम मंदिर को निहारते स्थानीय युवा.
राम मंदिर का एक दृश्य. 22 जनवरी को प्रतिष्ठा समारोह के बाद भी निर्माण जारी रहेगा.

हम अपनी ग्राउंड रिपोर्ट्स के माध्यम से अयोध्या के बदलते स्वरूप और इस चिर प्रतीक्षित समारोह पर ग्राउंड रिपोर्ट्स आप तक ला रहे हैं. यह रिपोर्ट्स आप तक लाने में मदद करें और हमारे इस एनएल सेना प्रोजेक्ट में योगदान दें.

योगदान देने के लिए यहां पर क्लिक करें.

Also see
article imageराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा: उत्साह के माहौल में आस्था और आजीविका की जद्दोजहद
article imageअयोध्या में राम मंदिर बनने से भाजपा को फायदा होगा या नुकसान, सुनिए क्या कहते हैं देश के युवा

Comments

We take comments from subscribers only!  Subscribe now to post comments! 
Already a subscriber?  Login


You may also like