वाराणसी में प्रदर्शन: तख्तियों पर लिखा था- ‘यूपी मीडिया से सच गायब है’

ये प्रदर्शन किसने और क्यों किया. अभी तक इस बात की जानकारी सामने नहीं आ सकी है.

एक जिले में लगा 'यूपी मीडिया में सच गायब है' का पोस्टर

प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के लोकसभा क्षेत्र वाराणसी 14 सेकंड का एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें लोग मौन होकर एक साथ लाइन में चल रहे हैं. इन्होंने अपनी पीठ पर तख्तियां टांगी हुई थी. जिस पर लिखा था- ‘यूपी मीडिया से सच गायब है.’ 

माना जा रहा है कि मीडिया के रवैये को लेकर ये लोग नाराजगी जता रहे हैं. हालांकि, ये होर्डिंग्स और बैनर-तख्ती कहां, कौन और क्यों लगा रहा है अभी तक इस बात की जानकारी सामने नहीं आ सकी है.

वाराणसी के अलावा भी यूपी के कई शहरों से इस प्रकार के बैनर और होर्डिंग्स लगाने की ख़बरें सामने आ रही हैं. फिलहाल, ये बैनर और होर्डिंग्स आम जनता के साथ-साथ मीडिया जगत में भी चर्चा का विषय बने हुए हैं. 

यूपी के कई शहरों में सामने आए इस तरह के होर्डिंग्स

वाराणसी में प्रदर्शन के अलावा उत्तर प्रदेश के कई शहरों से इस तरह के पोस्टर और होर्डिंग्स सामने आ रहे हैं. इनमें मिर्जापुर, वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, जौनपुर और बलिया आदि जिले शामिल हैं.

Also see
article image‘अग्निपथ योजना की आड़ में हमारी नौकरी छीन ली’, भर्ती बहाली की मांग को लेकर युवाओं का प्रदर्शन
article imageइंडिया गठबंधन का प्रदर्शन: भाजपा सरकार के साथ-साथ उपराष्ट्रपति धनखड़ भी निशाने पर

Comments

We take comments from subscribers only!  Subscribe now to post comments! 
Already a subscriber?  Login


You may also like