हिंदी के प्रमुख अख़बारों ने आज एक नहीं अलग-अलग खबरों को प्रमुखता दी है. किसी अख़बार ने मुंबई में हुई विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया की बैठक तो किसी ने एक देश, एक चुनाव की संभावनाओं को टटोलने के लिए केंद्र सरकार द्वारा बनाई गई कमेटी को प्रमखता दी है. वहीं, कुछ अख़बारों ने आज लॉन्च किए जाने वाले भारत के महत्वाकांक्षी सूर्य मिशन आदित्य एल-1 को भी पहली सुर्खी बनाया है.
आइए आज के प्रमुख अख़बारों की अन्य सुर्खियों पर भी एक नजर डालते हैं, लेकिन उससे पहले अगर आप रोज़नामचा को अपने ई-मेल पर पाना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें.
हिंदुस्तान ने विपक्षी गठबंधन इंडिया की मुंबई बैठक को पहली सुर्खी बनाया है. अख़बार ने लिखा कि इंडिया गठबंधन कि बैठक ‘जुडे़गा भारत, जीतेगा इंडिया’ थीम से हुई. बैठक में गठबंधन की सर्वोच्च इकाई के रूप में 14 सदस्यीय एक महत्वपूर्ण समन्वय समिति बनाई गई. जिसमें कई दलों के प्रमुख नेता शामिल हैं. ख़बर के मुताबिक, घटक दलों ने एक साथ मिलकर चुनाव लड़ने का फैसला किया है.
अख़बार ने केंद्र सरकार द्वारा ‘एक देश, एक चुनाव’ को लागू करने के लिए बनाई गई कमेटी को दूसरी सुर्खी बनाया है. ख़बर के मुताबिक, कमेटी की कमान पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद संभाल सकते हैं. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी शुक्रवार को पूर्व राष्ट्रपति से मुलाकात की.
इसके अलावा जी-20 शिखर सम्मेलन, आईआईटी दिल्ली में बीटेक के एक 21 वर्षीय छात्र अनिल कुमार ने की फांसी लगाकर आत्महत्या, केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर के घर उनके करीबी की गोली मारकर हत्या, लद्दाख में एयरबेस को उन्नत करने की पूरी जिम्मेदारी महिलाओं की खास टीम को और भारत- पाकिस्तान के बीच एशिया कप का मैच आज आदि ख़बरों को भी अख़बार ने पहले पन्ने पर जगह दी है.
दैनिक जागरण ने केंद्र सरकार द्वारा एक देश, एक चुनाव को लेकर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अगुआई में उच्चस्तरीय कमेटी के गठन को पहली सुर्खी बनाया है. हालांकि, अभी तक आधिकारिक रूप से कमेटी के कार्यकाल और दूसरे सदस्यों को लेकर कोई स्पष्टता नहीं आई है. ख़बर के मुताबिक, सरकार का मानना है कि एक देश, एक चुनाव से समय और संसाधन दोनों की बचत होगी.
अख़बार ने ‘इंडिया’ गठबंधन की मुंबई बैठक के बाद लिए गए फैसलों को भी प्रमुखता दी है. अख़बार ने लिखा कि इंडिया के घटक दलों ने एक साथ मिलकर चुनाव लड़ने के संकल्प के साथ अधिकतम संभव सीटों पर भाजपा के विरुद्ध साझा उम्मीदवार उतारने की घोषणा करके तत्काल अपनी चुनावी तैयारियों को रफ्तार देने का बिगुल बजा दिया है. ख़बर के मुताबिक, राज्यवार सीटों पर तालमेल की प्रक्रिया तेज करने का भी एलान किया गया.
इसके अलावा केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर के घर पार्टी में उनके करीबी विनय श्रीवास्तव की गोली मारकर हत्या, पेयजल योजना अनियमितता को लेकर ईडी ने राजस्थान में एक दर्जन से अधिक जगहों पर छापे मारे, पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा के पौत्र प्रज्वल रेवन्ना पर चुनाव के दौरान अपनी आय छुपाने का आरोप- चुनाव आयोग ने किया लोकसभा सदस्यता को अमान्य घोषित, बंगाल में 14 विश्वविद्यालयों के कुलपति का दायित्व खुद संभालेंगे राज्यपाल डा. सीवी आनंद बोस, आज सुबह 11ः50 बजे रवाना होगा सूर्य मिशन आदित्य एल-1 और समुद्र में उतरा भारतीय नौसेना का युद्धपोत महेंद्रगिरी आदि ख़बरों को भी अख़बार ने पहले पन्ने पर जगह दी है.
पंजाब केसरी ने केंद्र सरकार द्वारा ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ की संभावनाओं को तलाशने के लिए उठाए गए कदम को पहली सुर्खी बनाया है. अख़बार ने लिखा कि संसद के विशेष सत्र की घोषणा के एक दिन बाद केंद्र सरकार ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ की संभावनाओं को तलाशने के लिए समिति गठित किया. ख़बर के मुताबिक, विपक्ष ने इस फैसले की निंदा की और इसे देश के संघीय ढ़ांचे के लिए खतरा करार दिया.
अख़बार ने विपक्षी गठबंधन इंडिया की मुंबई बैठक को भी प्रमुखता दी है. ख़बर के मुताबिक, विपक्षी गठबंधन के घटक दलों ने एक साथ मिलकर चुनाव लड़ने की घोषणा की. साथ ही 14 सदस्यीय समन्वय समिति, 19 सदस्यीय चुनाव अभियान समिति, 12 सदस्यीय सोशल मीडिया से संबंधित कार्य समूह, 19 सदस्यीय मीडिया के लिए कार्यसमूह और 11 सदस्यीय समूह शोध के लिए गठित किया गया.
इसके अलावा सूर्य मिशन आदित्य एल- 1 का प्रक्षेपण आज, एशिया कप के लिए भारत- पाकिस्तान भिड़ंत आज, सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और राज्यों को दिया निर्देश- मणिपुर में न रहे भोजन-दवा जैसी चीजों की कमी, दिल्ली की एक झुग्गी में सो रही वृद्धा से बलात्कार, ईडी ने जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल को बैंक धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार किया, आर माधवन बने पुणे स्थित एफटीआईआई के अध्यक्ष, जी-20 सम्मलन की तैयारी को लेकर शनिवार और रविवार को दिल्ली रहेगी सील आदि ख़बरों को भी अख़बार ने पहले पन्ने पर जगह दी है.
जनसत्ता ने केंद्र सरकार द्वारा ‘एक देश, एक चुनाव’ की संभावनाएं तलाशने के लिए उठाए गए कदम को पहली सुर्खी बनाया है. अख़बार ने लिखा कि इससे लोकसभा चुनाव समयपूर्व कराए जाने की संभावनाओं के द्वार खुल गए हैं, ताकि इन्हें कई राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के साथ ही संपन्न कराया जा सके. पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में गठित समिति लोकसभा और विधानसभा चुनावों को एकसाथ कराने के तरीके निकालने की कोशिश करेगी.
अख़बार ने इंडिया गठबंधन की मुंबई बैठक से जुड़ी ख़बरों को भी प्रमुखता दी है. अख़बार ने लिखा कि बैठक में फैसला लिया गया कि गठबंधन के सभी घटक दल एक साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे और जल्द ही राज्यों में सीट बंटवारे के तालमेल को पूरा किया जाएगा. ख़बर के मुताबिक, विपक्षी गठबंधन पीएम मोदी के खिलाफ किसी व्यक्ति के चेहरे को सामने लाने के बजाए मुद्दों को आगे लाएगा.
इसके अलावा ईडी ने जेट एयरवेज संस्थापक नरेश गोयल को किया गिरफ्तार, ओसीसीआरपी की नई रिपोर्ट- खनन तथा तेल से जुड़ी कंपनी वेदांता ने पर्यावरण नियम कमजोर करने के लिए अभियान चलाया, पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह को उम्रकैद की सजा और सुप्रीम कोर्ट ने कहा- अमान्य विवाह से जन्मे बच्चे भी वैध आदि ख़बरों को भी अख़बार ने पहले पन्ने पर जगह दी है.
दैनिक भास्कर ने भारतीय सूर्य मिशन आदित्य एल-1 की आज सुबह लॉन्चिंग की ख़बर को पहली सुर्खी बनाया है. अख़बार ने लिखा कि चंद्रयान-3 की सफल सॉफ्ट लैंडिंग के 9 दिन बाद सूर्य को जानने समझने के लिए भारत की पहली स्पेस बेस्ड लैबोरेट्री आदित्य एल-1 के प्रक्षेपण की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन स्पेस सेंटर से आज सुबह 11ः50 बजे मिशन की लॉन्चिंग होगी.
अख़बार ने भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोप पर कोर्ट में सुनवाई की ख़बर को भी प्रमुखता दी है. ख़बर के मुताबिक, दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में मामले की सुनवाई हुई. महिला पहलवानों की वकील रेबेका जॉन ने केस की जांच के लिए गठित खेल मंत्रालय की ओवरसाइट कमेटी पर भी सवाल उठाए. वकील ने कहा कि भावनाएं शांत करने के लिए समिति ने जांच का दावा किया.
इसके अलावा मोहन भागवत ने कहा- इंडिया के बजाय भारत शब्द कहने की आदत डाल लें लोग, राजस्थान में जल जीवन मिशन घोटाले में भ्रष्टाचार की जांच के लिए ईडी की छापेमारी, चारा घोटाले मामले में सीबीआई कोर्ट का फैसला- 35 दोषियों को 4-4 साल की जेल, ओसीसीआरपी की रिपोर्ट - खनन एवं तेल के कारोबार से जुड़ी कंपनी वेदांता ने पर्यावरण कानून कमजोर करने को लॉबिंग की, अलकायदा आतंकी अब्दुल रहमान कटकी तिहाड़ा से घाघीडीह शिफ्ट होगा और पूर्व प्रधानमंत्र एचडी देवगौड़ा के पौत्र की संसद सदस्यता रद्द आदि ख़बरों को भी अख़बार ने पहले पन्ने पर जगह दी है.
अगर आप रोज़नामचा को अपने ई-मेल पर पाना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें.