विदेश मंत्री एस जयशंकर ने वाशिंगटन में संवाददाताओं से कहा कि कुछ लोग पूर्वाग्रह से ग्रसित हैं.
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भारत की पक्षपातपूर्ण कवरेज करने के लिए वाशिंगटन पोस्ट समेत अमेरिका की मुख्यधारा मीडिया की आलोचना की है.
रविवार को भारतीय- अमेरिकियों की एक सभा को संबोधित करते हुए विदेश मंत्री ने कहा कि मैं मीडिया को देखता हूं, आप लोग जानते हैं कि वो क्या लिख रहे हैं, जिसमें यहां का एक मुख्य अखबार भी शामिल है.
इससे दो दिन पहले ही न्यूयॉर्क टाइम्स ने एक खबर छापी थी, जिसमें लिखा था कि कैसे मोदी सरकार उन लोगों को दबा रही है जो उनके खिलाफ है. नागरिक संस्थानों को दरकिनार कर रही है, अल्पसंख्यकों को दूसरे दर्जे का नागरिक बना रही है.
उन्होंने आगे कहा कि मेरा मानना है कि ये लोग पूर्वाग्रह से ग्रसित हैं. भारत लगातार आगे बढ़ रहा है और बढ़ता भी रहेगा, लेकिन जो लोग भारत को अपनी अमानत समझते हैं उनका आधार भारत में कम हो रहा है. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि जो लोग ऐसा सोच रहे हैं उन लोगों की यहां जीत नहीं हो रही है.
कश्मीर के मुद्दे पर कहा कि अगर कश्मीर में कोई आतंकी घटना होती है तो वहां ये मायने नही रखता कि वो किस धर्म से था.
अगर किसी सिपाही या अधिकारी को अगवा किया जाता है या भारत सरकार के किसी व्यक्ति की या व्यापार कर रहे किसी इंसान की जान जाती है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा. मीडिया में ये क्यों नहीं दिखाया जाता है. कश्मीर में इंटरनेट बंद किए जाने पर सबने खूब हंगामा किया अगर आप लोगों को लगता है कि इंटरनेट किसी इंसान के जीवन से ज्यादा महत्वपूर्ण है तो इसमें मैं कुछ नहीं कह सकता.
उन्होनें वाशिंगटन में संवाददाताओं से कहा कि हमारे बारे में सबको अपने विचार रखने का अधिकार है लेकिन हमें भी उनके विचारों के बारे में अपना मत रखने का अधिकार है.