एग्जिट पोल: यूपी, मणिपुर और पंजाब में एकतरफा नतीजे, उत्तराखंड, गोवा में कड़ा मुकाबला

पांचों राज्य- उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा के एग्जिट पोल नजीते.

Article image

उत्तराखंड

देवभूमि उत्तराखंड में इस बार मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ा है. अलग-अलग चैनलों के एग्जिट में दोनों की पार्टियों की सरकार बनती हुई दिख रही है. वहीं कुछ पोल में त्रिशंकु होने के भी आसार हैं.

एबीपी न्यूज - सी वोटर

सी वोटर की मानें तो यहां कांग्रेस की सरकार बन रही है. एग्जिट पोल के नतीजों में कांग्रेस को 32 से 38 सीटें, बीजेपी को 26 से 32 सीटें मिलने का अनुमान है. आम आदमी पार्टी शून्य से 2 सीटें और अन्य को 3 से 7 सीटें मिल सकती हैं. वहीं वोट प्रतिशत में बीजेपी आगे है, उसे 41 प्रतिशत, कांग्रेस को 39 प्रतिशत, आप को 9 प्रतिशत और अन्य को 11 प्रतिशत मिलने का अनुमान है.

आजतक-एक्सिस माय इंडिया

एक्सिस माय इंडिया के मुताबिक उत्तराखंड में एक बार फिर भाजपा की सरकार बन रही है. भाजपा को 36 से 46 सीटें मिलने का अनुमान है. जबकि कांग्रेस को 20 से 30 सीटें, बीएसपी को 2 से 4, आम आदमी पार्टी को 2 से 5 और अन्य को भी 2 से 5 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं वोट शेयर में बीजेपी को 44 प्रतिशत, कांग्रेस को 40 प्रतिशत, बसपा को 6, आप को 3 और अन्य को 7 प्रतिशत वोट मिल सकता है.

इंडिया टीवी-सीएनएक्स

सीएनएक्स की मानें तो उत्तराखंड में बीजेपी को 35-43 सीटें, कांग्रेस को 24-32 सीटें, आप को शून्य और अन्य को 2-4 सीटें मिल सकती हैं. प्रतिशत के हिसाब से बीजेपी को 44 फीसदी, कांग्रेस 38 फीसदी, आप को 12 फीसदी और अन्य के 6 फीसदी वोट मिल सकते हैं.

इंडिया टीवी-ग्राउंड जीरो रिसर्च

ग्राउंड जीरो रिसर्च के मुताबिक राज्य में कांग्रेस की सरकार बन रही है. कांग्रेस को 37-41 सीटें, बीजेपी को 25-29 सीटें, आप को शून्य और अन्य को 2-4 सीटें मिल सकती हैं. वहीं वोट शेयर के हिसाब से बीजेपी को 42 प्रतिशत, कांग्रेस को 44 प्रतिश, आप को 3 प्रतिशत और अन्य को 11 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं.

imageby :

न्यूज़ 24 -टुडे चाणक्य

न्यूज़ 24-टुडे चाणक्य के मुताबिक राज्य में दोबारा बीजेपी सत्ता में काबिज होती दिख रही है. टुडे चाणक्य के मुताबिक, बीजेपी को 43, कांग्रेस को 34 और अन्य को 25 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है. सीटों की बात करें तो बीजेपी 43, कांग्रेस 24 और अन्य को 3 सीटें मिल सकती हैं.

imageby :

गोवा

गोवा में इस बार मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस में है लेकिन आप और टीएमसी के आ जाने के बाद मुकाबला और कड़ा हो गया है. इस बार भी त्रिशंकु विधानसभा रहने के आसार हैं.

एबीपी न्यूज-सी वोटर

सी वोटर के मुताबिक, राज्य में 2017 वाली स्थित रह सकती है. हालांकि बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आ रही है, उसे 13 से 17 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं, कांग्रेस+ को 12 से 16 और आम आदमी पार्टी को 1 से 5 सीट मिल सकती हैं. वहीं टीएमसी+ को 5 से 9 सीटें मिलने का अनुमान है. जबकि अन्य को 0 से 2 सीटें मिलने का अनुमान है.

imageby :

आजतक-एक्सिस माय इंडिया

एक्सिस माय इंडिया के मुताबिक राज्य में कांग्रेस सरकार बनाने के करीब है. कांगेस+ पार्टी को 15-20 सीटें, बीजेपी को 14-18 सीटें, टीएमसी+ को 2-5 और अन्य के हिस्से 0-4 सीटें आ सकती हैं.

इंडिया टीवी- सीएनएक्स

सीएनएक्स एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को 16-22 सीटें, कांग्रेस+ को 11-17 सीटें, टीएमसी+ को 1-2 सीटें, आप को 0-2 सीटें और अन्य 1-3 सीटें मिल सकती हैं. वोट प्रतिशत के लिहाज से बीजेपी को 32, कांग्रेस को 29, टीएमसी गठबंधन को 12, आप को 14 और अन्य को 13 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं.

इंडिया टीवी-ग्राउंड जीरो रिसर्च

ग्राउंड जीरो रिसर्च के पोल के मुताबिक, कांग्रेस+ को 20-25 सीटें, बीजेपी को 10-14 सीटें, टीएमसी+ को 3-5 सीटें, आप को 0-1 और अन्य को 1-3 सीटें मिल सकती हैं. वोट शेयर के हिसाब से बीजेपी को 36, कांग्रेस+ को 37, टीएमसी+ को 13, आप को 8 और अन्य को 6 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं.

टाइम्स नाउ- वीटो

टाइम्स नाउ-वीटो के एग्जिट पोल के अनुसार गोवा में किसी भी दल को विधानसभा में बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है. एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को 14 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं कांग्रेस को 16, आम आदमी पार्टी को 4 और अन्य को 6 सीटें मिल सकती हैं.

मणिपुर

पूर्वोतर के राज्य मणिपुर में इस बार बीजेपी गठबंधन की सरकार बनती हुई दिख रही है. अभी भी राज्य में बीजेपी गठबंधन की सरकार है, सभी पोल एजेंसियों के मुताबिक बीजेपी सत्ता में बरकरार रहेगी. बता दें पिछले चुनाव में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी थी लेकिन बीजेपी ने तोड़फोड़ कर सरकार बना ली थी.

एबीपी न्यूज-सी वोटर

सी वोटर के मुताबिक मणिपुर में बीजेपी एक बार फिर सरकार बना सकती है. बीजेपी को 23 से 27 सीटें, कांग्रेस को 12 - 16, एनपीएफ को 3-7 सीटें, एनपीपी को 10-14 सीटें, वहीं अन्य को 2- 6 सीटें मिल सकती हैं. वोट शेयर के मुताबिक कांग्रेस को 28.7, बीजेपी को 37.8, एनपीपी को 11.2, एनपीएफ 9.2 और अन्य को 13.1 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं.

आजतक- एक्सिस माय इंडिया

एक्सिस माय इंडिया के मुताबिक, बीजेपी की सरकार मणिपुर में बन रही है. एग्जिट पोल के अनुसार बीजेपी को 33-43, कांग्रेस को 4-8, एनपीएफ को 4-8, एनपीपी को 4-8 सीटें मिल सकती हैं. वोट प्रतिशत के हिसाब से देखें तो बीजेपी 41, कांग्रेस 18, एनपीएफ 16 और एनपीपी को 8 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं.

इंडिया टीवी-ग्राउंड जीरो रिसर्च

ग्राउंड जीरो रिसर्च के मुताबिक बीजेपी 26-31 सीटें जीतकर सत्ता बरकरार रख सकती है. वहीं, कांग्रेस को 12-17 सीटें, नगा पीपुल्स फ्रंट को 2-6, नेशनल पीपुल्स पार्टी को 6-10, अन्य को 3-6 सीटें मिल सकती हैं. वोट प्रतिशत के हिसाब से बीजेपी को 38 प्रतिशत, कांग्रेस को 28 प्रतिशत, एनपीएफ को 9 प्रतिशत, एनपीपी को 11 प्रतिशत और अन्य 14 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं.

Also see
article imageयूपी चुनाव: आवारा पशुओं पर यूपी सरकार ने दिया विरोधाभासी जवाब
article imageयूपी चुनाव 2022: गोरखपुर के बदहाल बुनकर क्यों चुनावी मुद्दा नहीं हैं

Comments

We take comments from subscribers only!  Subscribe now to post comments! 
Already a subscriber?  Login


You may also like