मध्यप्रदेश में लगातार हो रहे हैं पेपर लीक, क्या व्यापम से नहीं लिया कोई सबक?

मामले में जारी जांच के बीच सरकार का कहना है कि जल्दी ही परीक्षाएं दोबारा आयोजित की जाएंगी.

शिवराज सिंह चौहान

भीम कहते हैं, “अब सरकार पर भरोसा नहीं है कि कब परीक्षा होगी और कब नहीं. इस परीक्षा को लेकर इतने साल तैयारी की. अब अगर सरकार ने परीक्षा नहीं करवाई तो मैं भी अपने भाई और पिता की तरह ही मजदूरी करूंगा और कोई भविष्य नहीं है मेरे सामने.”

सरकार ने कृषि परीक्षा को फिर से जल्द करवाने के लिए कहा है. कृषि मंत्री कमल पटेल ने मीडिया को बताया कि "बहुत से छात्रों के नंबर एक जैसे होने से शंका हुई, इसलिए ही जांच के आदेश दिए गए. हमारी सरकार की नीयत और नीति स्पष्ट है. पारदर्शिता के साथ काम कर रहे हैं. किसी को नहीं छोड़ेंगे."

भीम न्यूज़लॉन्ड्री से कहते है, “सरकारी नौकरी के लिए इतने साल लगा दिए. परिवार को उम्मीद है कि सरकारी परीक्षा निकाल लूंगा इसलिए तैयारी कर रहा था. इस बार 145 नंबर आए थे, परीक्षा में पास हो जाता लेकिन सरकार ने परीक्षा ही रद्द कर दी.”

सरकार से उम्मीद पर भीम बताते हैं, “सरकार पर भरोसा तो नहीं है लेकिन एक-दो साल में चुनाव होने वाले हैं. इसलिए उम्मीद है कि सरकार जल्द परीक्षा कराएगी.”

बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जून महीने में कैबिनेट की अनौपचारिक बैठक में कहा था कि हर महीने में एक लाख युवाओं को रोजगार दिए जाएंगे. इसके अलावा एक अन्य सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने युवाओं से कहा था, “मध्य प्रदेश के बेटे-बेटियों को आश्वस्त करता हूं कि इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के कार्य निरंतर जारी रहेंगे, इससे युवाओं को रोजगार मिलेगा. यदि सरकारी नौकरी न मिले तो प्रदेश की प्रतिभाएं निराश और हताश न हों, उनके लिए अवसर, ट्रेनिंग सरकार उपलब्ध कराएगी. हर महीने एक लाख लोगों को राजगार देना हमारा लक्ष्य है.”

इन तमाम वादों और दावों के बाद भी सरकार ने परीक्षा रद्द कर दी. “व्यापम जैसा फर्जीवाड़ा इसी सरकार के समय में हुआ था. अगर यह सरकार युवाओं को लेकर चिंतित होती तो वह परीक्षा रद्द नहीं करती. दोषियों पर कार्रवाई करती.” भीम ने कहा.

एमपीपीईबी ने अपने बयान में बताया, छात्रों की शिकायत मिलने के बाद हमने मध्यप्रदेश स्टेट इलेक्ट्रॉनिक डेवलमेंट कॉरपोरेशन से इसकी जांच कराई. एमपीएसईडी ने डिजिटल फुट प्रिंट जांच में पाया कि सर्वर लॉग से पता चलता है कि 10 फरवरी को अनाधिकृत रूप से परीक्षा का प्रश्न पत्र डाउनलोड हुआ है.

बयान में आगे कहा गया है कि, परीक्षा में मात्र किसी एक शहर विशेष के अभ्यार्थियों द्वारा अधिक अंक प्राप्त किया जाना शंका का आधार हो सकता है, लेकिन परीक्षा को निरस्त किए जाने का आधार नहीं हो सकता. परीक्षा में मानक एसओपी का पालन नहीं हुआ और यह परीक्षा निरस्त किए जाने का आधार भी है.

गौरतलब है कि जिन टॉप 10 उम्मीदवारों के नंबर सबसे ज्यादा आए, उनमें से अधिकांश उम्मीदवार चंबल संभाग से आते हैं जिन सभी का सेंटर ग्वालियर था. परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया था कि यह संयोग ही है कि 10 में से 9 छात्र एक ही जाति के हैं. और इन सभी ने चार साल की डिग्री को पांच या अधिक सालों में पूरा किया. कुछ छात्रों ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का इसमें शामिल होने का आरोप लगाया था. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने भी वीडी शर्मा को लेकर कहा था कि बीजेपी अध्यक्ष चंबल क्षेत्र में मुरैना जिले के हैं और उनके पास भी बीएससी एग्रीकल्चर की डिग्री है. इसलिए शक की सुई उन पर भी घूमती है. हालांकि न्यूज़लॉन्ड्री इन आरोपों की जांच नहीं पाया.

छात्रों के बढ़ते विरोध के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने जांच के आदेश दे दिए थे.

भोपाल के स्वतंत्र पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता जावेद अनीस न्यूज़लॉन्ड्री से कहते हैं, “सरकार को लगा कि व्यापम का नाम बदलकर पीईबी कर देने से नकल होना बंद हो जाएगा. लेकिन जमीन पर कोई बदलाव नहीं आया. सबकुछ पहले जैसा ही है. नकल माफिया अभी भी राज्य में पहले की तरह ही एक्टिव हैं.”

छात्रों के मुद्दे पर सरकार के वादों पर जावेद कहते हैं, “सरकार नौकरी देने और युवाओं को लेकर तो बहुत बातें करती है लेकिन कोई वादा पूरा नहीं करती. मध्यप्रदेश में आए दिन एजुकेशन को लेकर अलग-अलग फील्ड के लोग विरोध कर रहे हैं. सरकार ध्यान नहीं दे रही है. रही बात कृषि परीक्षा की तो, सरकार का जो लीपापोती वाला रवैया पहले का रहा है वही अभी भी है. वह मुद्दे का हल करने के बजाय मुद्दे को ही खत्म कर देती है.”

बता दें कि पीईबी का पहले नाम मध्यप्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) था. व्यापम शिक्षा जगत के अबतक के सबसे बड़े घोटालों में से एक माना जाता है. साल 2009 में फर्जीवाड़े का आरोप लगने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जांच के आदेश दिए थे. जिसके बाद इसमें कुल 55 केस दर्ज हुए. 2530 लोग आरोपी बनाए गए, जबकि 1980 लोगों को गिरफ्तार किया गया. इस स्कैम के बाद इससे ताल्लुक रखने वाले करीब 50 लोगों की मौत हो चुकी है.

न्यूज़लॉन्ड्री से बातचीत में पीईबी के पीआरओ जेपी गुप्ता कहते हैं, “जांच के बाद परीक्षा रद्द कर दी गई है. जल्द ही निरस्त हुई परीक्षा को फिर से करवाया जाएगा.” परीक्षा कब तक करवाई जाएगी और दोषियों पर क्या कार्रवाई हुई इस पर वह कहते हैं, “इसके बारे में चेयरमैन से बात कीजिए” कहकर फोन काट देते हैं.

हमने चेयरमैन ऑफिस फोन किया लेकिन उनके सहायक ने कहा "वह अभी बाहर है". वहीं जब हमने निदेशक शनमुगा प्रिया मिश्रा से संपर्क करने की कोशिश की तो उनके दफ्तर से कहा गया कि वह अभी दफ्तर में नहीं हैं. और मेल मांगने पर फोन काट दिया गया.

Also see
article imageमध्यप्रदेश: 23 जिंदा लोगों का मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कर किया सरकारी मदद का गबन
article imageमध्य प्रदेश: नज़र न लागे राजा तोरे बंगले पर

Comments

We take comments from subscribers only!  Subscribe now to post comments! 
Already a subscriber?  Login


You may also like