आउटलुक मैगजीन के मैनेजिंग एडिटर सुनील मेनन ने दिया इस्तीफा

सुनील मेनन के अचानक इस्तीफे ने सभी को हैरान कर दिया क्योंकि बीते कुछ समय से आउटलुक में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है.

Article image

आउटलुक मैगजीन के मैनजिंग एडटिर सुनील मेनन ने बुधवार को अचानक ट्विटर पर अपने इस्तीफे की घोषणा कर दी. उन्होंने लिखा, मैं आउटलुक मैगजीन के साथ अपने जुड़ाव को खत्म कर रहा हूं.

सुनील ने लिखा, यह बहुत ही सार्थक और लंबा रास्ता रहा. मेरे जाने के साथ ही, आउटलुक विनोद मेहता की मूल टीम के अंतिम सदस्य को खो देगा…

अपने ट्विटर थ्रेड में उन्होंने मैगजीन से साथ बिताए पलों को भी साझा किया और विनोद मेहता को भी याद किया. सुनील ने अपने एक ट्वीट में आउटलुक के प्रधान संपादक रुबेन बनर्जी का भी जिक्र करते हुए लिखा, “आप मेरे आखिरी संपादक रहे. हमने अच्छा काम किया, धन्यवाद.”

बता दें कि सुनील मेनन के अचानक इस्तीफे ने सभी को हैरान कर दिया क्योंकि बीते कुछ समय से आउटलुक में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है.

न्यूज़लॉन्ड्री ने अगस्त महीने में ही बताया था कि मैगजीन के प्रधान संपादक रुबेन बनर्जी अचानक से एक महीने की छुट्टी पर चले गए. संस्थान में काम कर रहे कई कर्मचारियों ने न्यूज़लॉन्ड्री को नाम ना छापने की शर्त पर बताया था कि, उनके छुट्टी पर जाने वाला दिन ही उनका आखिरी दिन था.

हालांकि तब आउटलुक ने बनर्जी के कंपनी छोड़ने को लेकर चल रही बातों को इंकार कर दिया था. आउटलुक समूह के सीईओ इंद्रनील रॉय ने कहा था कि रुबेन सिर्फ छुट्टी पर गए है.

Also see
article imageडंकापति का इनकम टैक्स वाला सर्वे और आरएसएस की पांचजन्य से बेवफाई
article imageपत्रकार राणा अय्यूब पर चंदे के रुपयों का गबन और धोखाधड़ी का मामला दर्ज

Comments

We take comments from subscribers only!  Subscribe now to post comments! 
Already a subscriber?  Login


You may also like