उन्नाव में ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान पत्रकारों के साथ मारपीट

उन्नाव के मियागंज में शनिवार को पत्रकार कृष्णा तिवारी को दौड़ा दौड़ाकर पीटा गया.

Article image

सीडीओ के खिलाफ प्रदर्शन पर बैठे पत्रकार

मौके पर मौजूद एसएचओ ने कैमरामैन को बचाया. इस घटना में कृष्णा तिवारी को चोटें आई हैं. पत्रकार के समर्थन और सीडीओ की दबंगई के खिलाफ करीब 40 पत्रकार मियांगंज ब्लॉक कलेक्ट्रेट गेट पर धरने पर बैठ गए.

धरने पर बैठे पत्रकार

कृष्णा कहते हैं, "नेता मतदान करने आ रहे लोगों को उठाकर ले जा रहे हैं उनपर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है और पत्रकारों को पकड़कर मारा जा रहा है. हम धरने पर बैठ गए. डीएम ने माफ़ी मांगी है. लेकिन सीडीओ अभी भी अड़े हैं और कह रहे हैं हमने उनको गाली दी. मेरा वीडियो कैमरा ऑन था. मैं 10 साल से काम कर रहा हूं. सभी अधिकारी मुझसे परिचित हैं. मैंने पूरा वीडियो दिखा दिया. साफ़ दिखाई दे रहा है मैंने किसी भी अपशब्द का प्रयोग नहीं किया. डीएम उन्नाव रविंद्र कुमार व एसपी उन्नाव सुरेशराव ए. कुलकर्णी ने पत्रकारों से सीडीओ की तरफ से माफी मांगने के साथ ही बात खत्म करने की बात रखी मगर हमारी मांग है कि सीडीओ के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. सीडीओ के सस्पेंड होने तक हम विरोध करेंगे."

न्यूज़लॉन्ड्री ने सीडीओ दिव्यांशु पटेल से बात करने की कोशिश की लेकिन उनका फोन बंद है. न्यूज़लॉन्ड्री ने एसपी उन्नाव सुरेशराव ए. कुलकर्णी से बात की. उन्होंने बताया, "चुनाव बिलकुल निष्पक्ष रूप से संपन्न हुआ है. डीएम ने एप्लीकेशन जारी की है. साथ ही मामले की जांच के आदेश दिए हैं. कहीं भी कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई है. चुनाव के दिन धर्मेंद्र सिंह और उषा यादव, दोनों के समर्थक पोलिंग बूथ पर मौजूद थे. उन दोनों के बीच छुट-पुट लड़ाइयां हुईं लेकिन प्रशासन ने मामला संभाल लिया था. पत्रकार के साथ जो हुआ है वह गलत है. हम आश्वस्त करते हैं कि मामले की निष्पक्ष जांच होगी और कार्रवाई की जाएगी.

Also see
article imageस्पीच का महत्व समझते थे दिलीप कुमार- मनोज बाजपेयी
article imageपत्रकार दीप श्रीवास्तव ने न्यूज़लॉन्ड्री की रिपोर्टर निधि सुरेश के खिलाफ किया मानहानि का केस

Comments

We take comments from subscribers only!  Subscribe now to post comments! 
Already a subscriber?  Login


You may also like