अजीत सिंह: कंप्यूटर मैन के किसान नेता बनने की जटिल कहानी

पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के बेटे अजीत सिंह की मौत.

WrittenBy:अनिल चमड़िया
Date:
Article image

मैंने एक बार अजीत सिंह के एक कार्यकर्ता से पूछा कि आपने अब तक कितनी बार दल बदल दिया है तो उस समर्थक का जवाब था कि उसने कभी दलबदल नहीं किया. वह तो हमेशा से अजीत सिंह के साथ रहा है. दलबदल तो अजीत सिंह करते रहे हैं.

अजीत सिंह की कोशिश चरण सिंह के नाम के दिये को जलाए रखने की भी थी. उन्होंने चौधरी चरण सिंह के लोदी रोड स्थित स्थित सरकारी आवास को स्मारक में तब्दील करने के लिए समर्थकों को एकजुट करने की कोशिश लेकिन उन्हें ले-देकर उत्तर प्रदेश के लखनऊ स्थित हवाई अड्डे का नाम चौधरी चरण सिंह करवाने में कामयाबी मिली.

किसानों के लिए एक बड़ी कामयाबी उन्होंने तब हासिल की जब उन्होंने चीनी मिलों के खुलने के नियमों में परिवर्तन किया और पश्चिम उत्तर प्रदेश में चीनी मिलों की संख्या तेजी से बढ़ गई. वे सड़कों पर भी उतरने की कोशिश करते रहे लेकिन उन्हें मुश्किलें महसूस होती थी. 2014 के चुनाव में हार के बाद गाजीपुर बॉर्डर पर उन्हें आंदोलन करने के दौरान मूर्छा आ गई थी. पुलिस की ज्यादतियों का उन्हें पहली बार सामना करना पड़ा था.

चौधरी अजीत सिंह पूरे दौरान राजनीतिक विरासत के उत्तराधिकारी और राजनीतिक संपत्ति के वारिस बनने के बीच फंसे रहे. भारतीय राजनीति की यह एक त्रासदी है कि उस नस्ल ने अजीत सिंह को न तो कंप्यूटर मैन का कद हासिल होने दिया और ना ही भारत के किसानों का नेता बनने दिया.

देश के किसान नेता, पूर्व प्रधानमंत्री का एकलौता बेटा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद के दावेदार से पश्चिम उत्तर प्रदेश, वहां से एक सीट और वहां से शून्य तक सिमटता चला गया.

***

सुनिए न्यूज़लॉन्ड्री हिंदी का रोजाना खबरों का पॉडकास्ट: न्यूज़ पोटली

play_circle

-NaN:NaN:NaN

For a better listening experience, download the Newslaundry app

App Store
Play Store
Also see
article imageसुप्रीम कोर्ट की बनाई कमेटी का विरोध क्यों कर रहे हैं किसान नेता?
article imageक्या हरियाणा-पंजाब के किसान आंदोलन से अलग हैं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसान?

Comments

We take comments from subscribers only!  Subscribe now to post comments! 
Already a subscriber?  Login


You may also like