टीआरपी केस में बार्क के पूर्व सीईओ पार्थो दासगुप्ता को मिली जमानत

बार्क के पूर्व सीओओ रामिल रामगढ़िया के बाद अब पार्थो दासगुप्ता को मिली जमानत.

Article image

बार्क के पूर्व सीईओ पार्थो दासगुप्ता को मंगलवार को टीआरपी केस में बॉम्बे हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है. पार्थो दिसंबर महीने से तलोजा जेल में बंद है.

लाइव लॉ की खबर के मुताबिक, कोर्ट ने बार्क के पूर्व सीईओ पार्थ दासगुप्ता को दो लाख रुपए के बेल बॉन्ड पर जमानत दी है. साथ ही हर 6 महीने में पुलिस स्टेशन आना होगा.

बता दें कि मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने 55 वर्षीय दासगुप्ता को पुणे जिले में पिछले महीने तब गिरफ्तार किया था, जब वह गोवा से पुणे जा रहे थे. इसके बाद अदालत ने उन्हें पुलिस हिरासत में भेज दिया था.

पुलिस ने कहा कि बार्क के पूर्व मुख्य परिचालन अधिकारी रोमिल रामगढ़िया से पूछताछ में पता चला कि वह दासगुप्ता की मिलीभगत से टेलीविजन रेटिंग पॉइंट्स (टीआरपी) फर्जीवाड़े में शामिल थे. रामगढ़िया को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. हालांकि रोमिल फिलहाल जमानत पर हैं.

टीआरपी मामले में रिपब्लिक टीवी के सीईओ विकास खानचंदानी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ की थी. वहीं रिपब्लिक टीवी के कई सीनियर अधिकारी इस मामले में गिरफ्तार हो चुके हैं. ग़ौरतलब है कि इस मामले में रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्णब गोस्वामी का भी नाम है.

Also see
article imageलोकसभा और राज्यसभा टीवी अब हुआ संसद टीवी
article imageडिजीपब: डिजिटल मीडिया की नियमावली स्वतंत्र मीडिया के मौलिक सिद्धांतों के खिलाफ

बार्क के पूर्व सीईओ पार्थो दासगुप्ता को मंगलवार को टीआरपी केस में बॉम्बे हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है. पार्थो दिसंबर महीने से तलोजा जेल में बंद है.

लाइव लॉ की खबर के मुताबिक, कोर्ट ने बार्क के पूर्व सीईओ पार्थ दासगुप्ता को दो लाख रुपए के बेल बॉन्ड पर जमानत दी है. साथ ही हर 6 महीने में पुलिस स्टेशन आना होगा.

बता दें कि मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने 55 वर्षीय दासगुप्ता को पुणे जिले में पिछले महीने तब गिरफ्तार किया था, जब वह गोवा से पुणे जा रहे थे. इसके बाद अदालत ने उन्हें पुलिस हिरासत में भेज दिया था.

पुलिस ने कहा कि बार्क के पूर्व मुख्य परिचालन अधिकारी रोमिल रामगढ़िया से पूछताछ में पता चला कि वह दासगुप्ता की मिलीभगत से टेलीविजन रेटिंग पॉइंट्स (टीआरपी) फर्जीवाड़े में शामिल थे. रामगढ़िया को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. हालांकि रोमिल फिलहाल जमानत पर हैं.

टीआरपी मामले में रिपब्लिक टीवी के सीईओ विकास खानचंदानी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ की थी. वहीं रिपब्लिक टीवी के कई सीनियर अधिकारी इस मामले में गिरफ्तार हो चुके हैं. ग़ौरतलब है कि इस मामले में रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्णब गोस्वामी का भी नाम है.

Also see
article imageलोकसभा और राज्यसभा टीवी अब हुआ संसद टीवी
article imageडिजीपब: डिजिटल मीडिया की नियमावली स्वतंत्र मीडिया के मौलिक सिद्धांतों के खिलाफ

Comments

We take comments from subscribers only!  Subscribe now to post comments! 
Already a subscriber?  Login


You may also like