दिन ब दिन की इंटरनेट बहसों और खबरिया चैनलों के रंगमंच पर संक्षिप्त टिप्पणी.
पूरे देश में उत्साह और धूमधाम से 77वां गणतंत्र दिवस मनाया गया. तो हमने सोचा क्यों न इस मौके पर थोड़ी सी बात अपने संविधान के बारे में की जाय, वो बातें जो कम लोगों को पता है. मसलन आपको पता है कि भारत की संविधान सभा बनाने का विचार सन 1950 या 1947 से बहुत पहले एम.एन. रॉय ने 1934 में दे दिया था. इसी तरह की कई और दिलचस्प, बातें जानिए अपने संविधान के बारे में.
दूसरी तरफ बनारस है जिसका विकास करने के नाम पर रस निचोड़ा जा रहा है. इतना कि घाटों की सीढ़ियां हांफ रही हैं, दीवारें गिर रही हैं, और इतिहास मलबे के नीचे अपनी तारीख़ें ढूंढ़ रहा है. देखिए इस हफ्ते की टिप्पणी.