बिहार में विधानसभा चुनावों का ऐलान: दो चरणों में होगा मतदान, 14 नवंबर को आएंगे नतीजे

बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को होगी. वहीं, दूसरे चरण के लिए 11 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. 

बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करते चुनाव आयुक्त

बिहार के लिए चुनावों की तारीखों का ऐलान हो चुका है. बिहार के चुनाव दो चरणों में होंगे. पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को होगा. वहीं, दूसरे चरण के लिए 11 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. 14 नवंबर को मतगणना होगी और 16 नवंबर तक पूरी प्रक्रिया खत्म कर ली जाएगी. चुनाव आयोग ने आज दिल्ली में चुनावों की तारीखों का ऐलान करते हुए ये जानकारी दी. 

चुनाव आयोग ने बताया कि पहले चरण के मतदान के लिए आगामी 10 अक्टूबर को अधिसूचना जारी हो जाएगी. इसके बाद 17 अक्टूबर नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख होगी. 20 अक्टूबर तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे. इसके बाद 6 नवंबर को पहले चरण का मतदान होगा.

दूसरे चरण के लिए अधिसूचना 13 अक्टूबर को जारी होगी. 20 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे और 23 अक्टूबर तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे. दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा. 14 नवंबर को मतगणना होगी. मालूम हो कि 14 नवंबर को देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू का जन्मदिन बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है.   

आंकड़ों पर एक नजर

बिहार में कुल 90,712 पोलिंग बूथ हैं, जो कि 243 विधानसभा क्षेत्रों का हिस्सा हैं. इसमें अनुसूचित जनजाति के लिए 2 और अनुसूचित जाति के लिए 38 विधानसभा क्षेत्र आरक्षित हैं. इस बार की मतदाता सूची में कुल 7.42 करोड़ मतदाता दर्ज हैं. जिनमें से 3.92 करोड़  पुरुष और 3.50 करोड़ महिला मतदाता शामिल हैं. इनमें से 4 लाख वरिष्ठ नागरिक हैं. जिनमें से 14 हजार मतदाता 100 वर्ष के हैं. वहीं, पहली बार मतदान करने वाले वोटरों की संख्या 14 लाख है.

बिहार के लिए 17 नई पहल

चुनाव आयोग ने बताया कि इस बार के विधानसभा चुनाव के लिए बिहार में पहली बार 17 नई पहल की गई हैं. जिनमें राजनीतिक पार्टियों के बूथ लेवल एजेंट्स की ट्रेनिंग और चुनाव आयोग के बूथ लेवल अधिकारियों की ट्रेनिंग शामिल है. इसके अलावा पुलिस अधिकारियों को भी इस बार प्रशिक्षित किया गया है. इसके अलावा अधिकारियों के मानदेय में बढ़ोतरी की गई है.  वहीं, मतदाता सूची के शुद्धिकरण के लिए पहली बार विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की जा रही है. चुनाव आयोग इस बार बीएलओ के लिए फोटो युक्त पहचान पत्र भी जारी करने जा रहा है. 

चुनाव आयोग के मुताबिक, इस बार बूथ पर मोबाइल जमा करवाने की सुविधा भी उपलब्ध होगी. साथ ही स्पष्ट रूप से पढ़ी जा सकने वाली वोटर स्लिप उपलब्ध होगी. 

भ्रामक और गलत सूचनाओं के इस दौर में आपको ऐसी खबरों की ज़रूरत है जो तथ्यपरक और भरोसेमंद हों. न्यूज़लॉन्ड्री को सब्सक्राइब करें और हमारी भरोसेमंद पत्रकारिता का आनंद लें.

Also see
article imageमुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार का बिहार में मकान नम्बर '0' वाले पतों का बचाव गले नहीं उतरता
article imageसुप्रीम कोर्ट का निर्देश: बिहार एसआईआर ड्राफ्ट रोल में काटे गए 65 लाख नाम सार्वजनिक करे चुनाव आयोग

Comments

We take comments from subscribers only!  Subscribe now to post comments! 
Already a subscriber?  Login


You may also like