दिन ब दिन की इंटरनेट बहसों और खबरिया चैनलों के रंगमंच पर संक्षिप्त टिप्पणी.
गोदी मीडिया के तमाम हुड़कचुल्लू जो नेपाल में राजशाही और हिंदू राष्ट्र लाना चाहते हैं उनको हमारी बिन मांगी सलाह है. एक पत्रकार के तौर पर हमारा सिर्फ एक पक्ष होना चाहिए लोकतंत्र की बहाली, लोकतंत्र की मजबूती और जनता की ताकत को मजबूत करना.
पिछले हफ्ते आसमान में बिजली कड़की, देवताओं ने फूल बरसाया, सखियों ने मंगलगीत गाया. 3 मई, 2023 से शुरू होकर 2025 का सितंबर आ गया. ढाई साल से इंतजार करते करते मणिपुर वालों की आंखे पथरा गई. तब प्रधानमंत्रीजी का दिल भी पसीज गया. दर्शन देने में क्या बुराई है. सो मोदीजी मणिपुर जा पहुंचे.
न्यूज़लॉन्ड्री इस हिंदी दिवस को एक उत्सव की तरह मना रहा है और हम अपने सब्सक्राइबर्स के लिए एक खास ऑफर लाएं हैं. हिंदी दिवस के मौके पर उपलब्ध ऑफर का लाभ उठाने के लिए यहां क्लिक करें.