दिन ब दिन की इंटरनेट बहसों और खबरिया चैनलों के रंगमंच पर संक्षिप्त टिप्पणी.
न्याय का परचम भारत देश में उस बुलंदी पर है जहां मुरदों और मुर्गों को बिना भेदभाव के न्याय दिया जा रहा है. और तो और पूरी दुनिया ने देखा खुद रामलला हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में अपना केस लड़े और जीते. भांति-भांति के तरीकों से लोगों को न्याय मिल रहा है. ऐसा भी देखने को मिलता है कि जिन्हें न्याय नहीं चाहिए, उन्हें भी पकड़-पकड़ कर दिया जा रहा है. बस एक आदमी न्याय से वंचित है, उसका नाम है निशिकांत दुबे.
साथ में बात होगी बैटल ऑफ बिहार की. वोट अधिकार यात्रा के तहत राहुल गांधी और तेजस्वी यादव दरभंगा में थे. दोनों के स्वागत के लिए बने मंच से एक कांग्रेसी कार्यकर्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मां की गाली दे दी. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. जिस वक्त यह घटना हुई उस वक्त राहुल गांधी या तेजस्वी वहां मौजूद नहीं थे. लेकिन कुकुरझौंझौं मच गई. पहले चैनलों पर, उसके बाद सड़कों पर.