सुप्रीम कोर्ट ने पत्रकार के खिलाफ स्वत: संज्ञान लेकर अवमानना ​​का मामला शुरू किया

पत्रकार अजय शुक्ला ने जस्टिस बेला एम त्रिवेदी को कथित तौर पर उनकी सेवानिवृत्ति के समय गोदी जज कहा था.

पत्रकार अजय शुक्ला और बैकग्राउंड में सुप्रीम कोर्ट की तस्वीर

बार एंड बेंच की रिपोर्ट के अनुसार कथित तौर पर जज के ऊपर टिप्पणी करने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने चंडीगढ़ के पत्रकार और यूट्यूबर अजय शुक्ला के खिलाफ स्वत संज्ञान लेते हुए अवमानना ​​का मामला शुरू किया है. यह 2025 का पहला ऐसा मामला है, जब सर्वोच्च न्यायालय ने औपचारिक शिकायत दर्ज किए बिना ही कथित अवमाननापूर्ण सामग्री पर स्वत- संज्ञान लिया है.

अभी तक अदालत ने किस टिप्पणी पर यह एक्शन लिया है इस बात की पुष्टि नहीं की है. हालांकि शुक्ला के यूट्यूब चैनल पर हाल ही में अपलोड किए गए वीडियो जांच के दायरे में हैं. एक वीडियो में शुक्ला ने जस्टिस एम त्रिवेदी की रिटायरमेंट के समय उन्हें “गोदी जज” बोलकर टिप्पणी की थी. मालूम हो कि गोदी शब्द आमतौर पर सरकार-समर्थक झुकाव के आरोप के रूप में प्रयुक्त होता है.

छोटे प्रयास, बड़ा असर. न्यूज़लॉन्ड्री की स्वतंत्र और निर्भीक पत्रकारिता को सब्सक्राइब कर आज़ाद मीडिया को मज़बूती दें. सब्सक्राइब करें और हमारी ताक़त बनें.

Also see
article imageयूपी में पत्रकार ने पत्नी संग कैमरे पर खाया जहर, रिपोर्ट को लेकर 'प्रताड़ना' का आरोप
article imageभारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते संघर्ष में मीडिया की फर्जी रिपोर्टिंग

Comments

We take comments from subscribers only!  Subscribe now to post comments! 
Already a subscriber?  Login


You may also like