शिलाजीत पत्रकारिता और च्यवनप्राश खबरों वाला हफ्ता

दिन ब दिन की इंटरनेट बहसों और खबरिया चैनलों के रंगमंच पर संक्षिप्त टिप्पणी.

WrittenBy:अतुल चौरसिया
Date:
   

भारत पाकिस्तान के बीच सीज़फायर यानी युद्ध विराम हो चुका है लेकिन हमारे खबरिया चैनलों पर युद्ध जारी है. उन्होंने पिछले हफ्ते कई-कई बार पाकिस्तान पर फतह हासिल की है. चैनल धर्म, जाति, संप्रदाय, प्रदेश, पार्टी के सारे मतभेद भुलाकर एक हो गए. सबके बीच एक आम सहमति बनी फेक न्यूज़ फैलाने की. भारत-पाकिस्तान की जंग में पिछला हफ्ता हमारे खबरिया चैनलों के लिए फ्री फॉर ऑल रहा. 

मुख्य रूप से जो बड़े और अहम फर्जीवाड़े भारतीय टेलीविजन ने फैलाए उनमें पाकिस्तानी सेनाध्यक्ष का तख्तापलट, उनकी गिरफ्तारी, पाकिस्तानी पायलटों को जिंदा पकड़ना, कराची में नौसेना का हमला, कराची का बंदरगाह तबाह, भारतीय सेना का पाकिस्तान में घुसना, शाहबाज शरीफ का सरेंडर और इस्लामाबाद पर भारत का कब्जा आदि रहे.

जो लोग भी इन चैनलों पर बैठकर ये सारी खबरें लिख, पढ़ रहे थे उनका इतिहास और भूगोल ज्ञान निःसंदेह बहुत कमजोर है. झूठ बोलने की हुड़क कितनी भी तेज़ हो पर लाहौर छोड़कर सीधे इस्लामाबाद पर कब्जा संभव नहीं है.

देखिए इस हफ्ते की टिप्पणी.

Also see
article imageपाकिस्तान को पहलगाम का जवाब और जातिगत जनगणना से बिदके शेखर गुप्ता
article imageपहलगाम हमले से उठे जरूरी सवाल और दरबारी अर्णब का हिंदू- मुस्लिम राग

Comments

We take comments from subscribers only!  Subscribe now to post comments! 
Already a subscriber?  Login


You may also like