संसद की स्थाई समिति ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के खिलाफ कार्रवाई के लिए जानकारी मांगी

समिति ने कथित तौर पर ‘देशहित के खिलाफ काम करने वाले’ सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और प्लेटफार्मों पर प्रतिबंध लगाने के लिए जानकारी मांगी है.

Article image

पहलगाम आतंकी हमले के बाद कथित तौर पर ‘देशहित के खिलाफ काम करने वाले’ सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और प्लेटफार्मों पर प्रतिबंध लगाने के लिए संसदीय पैनल ने नरेंद्र मोदी सरकार से ‘विचाराधीन कार्रवाई’ के बारे में जानकारी मांगी है. 

सूचना प्रौद्योगिकी पर स्थायी समिति ने सूचना एवं प्रसारण और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालयों को लिखा है, “देश में कुछ सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म देशहित के खिलाफ काम कर रहे हैं, जिससे हिंसा भड़कने की संभावना है.’

दोनों मंत्रालयों के सचिवों को लिखे पत्र में, पैनल ने आईटी अधिनियम 2000 और सूचना प्रौद्योगिकी (मध्यवर्ती दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) नियम, 2021 के तहत ऐसे नियमों की जानकारी मांगी है. यह जानकारी 8 मई तक मांगी गई है. 

गौरतलब है कि यह पत्र भारत द्वारा कई पाकिस्तानी सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रतिबंध लगाने के साथ-साथ कुछ भारत के भी कुछ सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने के बीच आया है. 

भ्रामक और गलत सूचनाओं के इस दौर में आपको ऐसी खबरों की ज़रूरत है जो तथ्यपरक और भरोसेमंद हों. न्यूज़लॉन्ड्री को सब्सक्राइब करें और हमारी भरोसेमंद पत्रकारिता का आनंद लें.

Also see
article imageपहलगाम हमले से पैदा हुई कड़वाहट में पिस रही सरहद पार हुई शादियां और रिश्ते
article imageपहलगाम हमले से उठे जरूरी सवाल और दरबारी अर्णब का हिंदू- मुस्लिम राग

Comments

We take comments from subscribers only!  Subscribe now to post comments! 
Already a subscriber?  Login


You may also like