एबीपी न्यूज़ के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचा टीवी टु़डे नेटवर्क

नेटवर्क ने चित्रा त्रिपाठी के शो ‘महादंगल’ के नाम को लेकर एबीपी के खिलाफ याचिका दायर की है. त्रिपाठी पहले आज तक पर दंगल नाम से शो होस्ट करती थी.

Article image

आजतक के मालिकाना हक वाले टीवी टुडे नेटवर्क ने एबीपी न्यूज के शो ‘महादंगल’ के नाम को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. टीवी टुडे का कहना है कि यह नाम उसके शो 'दंगल' से ‘भ्रामक रूप से मिलता-जुलता’ है.

बार एंड बेंच की रिपोर्ट के अनुसार, टीवी टुडे की ओर से पेश हुए वकील ऋषिकेश बरुआ ने दलील दी कि ‘महादंगल’ में चित्रा त्रिपाठी एंकर हैं, जो पहले आजतक में थीं और ‘दंगल’ शो की मेजबानी कर चुकी हैं. उन्होंने दलील दी कि इससे दर्शक भ्रमित हो रहे हैं. बरुआ ने कथित तौर पर यह भी स्पष्ट किया कि टीवी टुडे केवल नाम को लेकर एबीपी न्यूज पर मुकदमा कर रहा है और याचिका का त्रिपाठी के एबीपी में जाने से कोई लेना-देना नहीं है.

जस्टिस अमित बंसल ने कथित तौर पर टिप्पणी की कि दर्शकों को पता होगा कि वे कौन सा चैनल देखते हैं और दंगल शब्द को ट्रेडमार्क नहीं किया जा सकता है. उन्होंने फिल्म दंगल का उदाहरण भी दिया.  

जस्टिस बंसल ने तब बरुआ से पूछा कि क्या इस मुद्दे को मध्यस्थता के माध्यम से सुलझाया जा सकता है, क्योंकि दोनों ही प्रमुख टीवी चैनल हैं. बरुआ ने अदालत को बताया कि अगली सुनवाई की तारीख पर इस पर विचार किया जा सकता है.

त्रिपाठी ने पिछले साल अक्टूबर में आजतक से इस्तीफा दिया था. आजतक में वह ‘दंगल’ के अलावा शाम 7 बजे के शो ‘शंखनाद’ में भी एंकरिंग करती थी.

भ्रामक और गलत सूचनाओं के इस दौर में आपको ऐसी खबरों की ज़रूरत है जो तथ्यपरक और भरोसेमंद हों. न्यूज़लॉन्ड्री को सब्सक्राइब करें और हमारी भरोसेमंद पत्रकारिता का आनंद लें.

Also see
article imageपहलगाम आतंकी हमला: एबीपी न्यूज़ की एंकर चित्रा त्रिपाठी पर फूटा कश्मीरी लोगों का गुस्सा
article image2013 पोक्सो मामला: चित्रा त्रिपाठी और सैय्यद सुहैल के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी  

Comments

We take comments from subscribers only!  Subscribe now to post comments! 
Already a subscriber?  Login


You may also like