इससे पहले पत्रकार को कथित तौर पर पूर्व मंत्री के खिलाफ कोर्ट में जाने को लेकर जान से मारने की धमकियां मिली हैं.
मध्य प्रदेश के बालाघाट में एक पत्रकार पर जानलेवा हमला करने के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. घटना हफ्तेभर पहले की है. बताया जा रहा है कि कुल 5 लोग इसमें शामिल थे.
बालाघाट के एसपी नागेंद्र सिंह ने मीडिया को बताया कि विशाल गंगवानी नाम के एक चावल मिल मालिक ने मिलिंद ठाकरे पर हमला करने के लिए इन चार लोगों को 30,000 रुपये दिए थे.
सिंह ने सोमवार को बताया कि गंगवानी, ठाकरे द्वारा चावल मिल में कथित अनियमितताओं के बारे में की गई शिकायतों से नाराज था और उसे सबक सिखाना चाहता था. पुलिस ने बताया कि ठाकरे ने अनियमितताओं के बारे में अधिकारियों से शिकायत की थी और गंगवानी के खिलाफ जांच चल रही है.
ठाकरे स्थानीय हिंदी दैनिक राष्ट्रबाण के लिए काम करते हैं. उन्होंने पहले अस्पताल में खुद का एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें हमले के बारे में बताया था. इसके बाद अखबार की एक कटिंग पोस्ट की थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि उन्हें जान का खतरा है. उन्होंने भाजपा के एक पूर्व मंत्री और उनके भाई के खिलाफ मध्य प्रदेश हाईकोर्ट का भी रुख किया था. उन्होंने दावा किया कि सुरक्षा के लिए बार-बार अधिकारियों से संपर्क किया.
फिलहाल, गंगवानी और अन्य तीन हमलावरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक और आरोपी की तलाश जारी है.
भ्रामक और गलत सूचनाओं के इस दौर में आपको ऐसी खबरों की ज़रूरत है जो तथ्यपरक और भरोसेमंद हों. न्यूज़लॉन्ड्री को सब्सक्राइब करें और हमारी भरोसेमंद पत्रकारिता का आनंद लें.