रेवंत से अनंत तक जंबुद्वीप का जंतुआलय बीच में सुधीर चौधरी और नाविका कुमार

दिन ब दिन की इंटरनेट बहसों और खबरिया चैनलों के रंगमंच पर संक्षिप्त टिप्पणी.

WrittenBy:अतुल चौरसिया
Date:
   

भारत चमत्कारों का देश है. यहां पिछले हफ्ते एक बड़ा चमत्कार हुआ. नरेंद्र मोदीजी बैंकॉक में दिखे जबकि राहुल गांधी पार्लियामेंट में. आईटी सेल के हरकारों का कहना था कि मोदीजी ने अपने कामकाज के घंटे अठारह से बढ़ाकर बैंकॉक तक पहुंचा दिया है.

पूरा देश धीरे धीरे चिड़ियाघर में तब्दील होता जा रहा है. जंतुओं की बहार आई हुई है. धनराज सेठ उर्फ मुकेश अंबानी के पुत्र अनंत अंबानी ने मुर्गी रक्षा दल का गठन किया है. इस खबर के वायरल होते ही गुजरात के जामनगर स्थित वंतारा जंतु कल्याण आश्रम में शेरों, तेंदुओं, लकड़बग्घों और बाघों ने आमरण अनशन शुरू कर दिया. 

मुर्गियों की बात चल रही थी तो याद रखें कि खबरिया चैनलों पर भी जंतु पुराण उसी श्रद्धा और समर्पण से बांचा गया. समाजवादी पार्टी के राजकुमार भाटीजी ने बहुत खूबसूरत तरीके से जंतुओं के जरिए खबरिया चैनलों का चरित्र बखान किया.

दूसरी तरफ चिड़ियाघर में तिहाड़ शिरोमणि सुधीर चौधरी ने भी जोरदार दस्तक दी. उन्होंने काले कौव्वों की भीड़ में खुद को सोने का कौव्वा बताया. उनके और तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंथ रेड्डी के बीच जोरदार कंपटीशन देखने के लिए यह टिप्पणी देखें.

Also see
article imageसुभाष चंद्रा की माफी, स्मिता प्रकाश के साथ योगीजी का इंटरव्यू
article imageशिवसैनिकों की आस्था पर कामरा का हमला और जस्टिस वर्मा के साथ पोएटिक जस्टिस

Comments

We take comments from subscribers only!  Subscribe now to post comments! 
Already a subscriber?  Login


You may also like