एनडीटीवी के पूर्णकालिक निदेशक पद से हटे सेंथिल चेंगलवरायण

सेंथिल 1 अप्रैल से ‘गैर-कार्यकारी निदेशक’ के रूप में अपना काम जारी रखेंगे.

सेंथिल चेंगलवरायण

सेंथिल चेंगलवरायण ने एनडीटीवी के पूर्णकालिक निदेशक पद से इस्तीफ़ा दे दिया है. उन्होंने कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर को बीते 25 मार्च को इस्तीफ़ा दिया. चेंगलवरायण ने इसके लिए निजी जीवन और पारिवारिक जिम्मेदारियों का हवाला दिया.  

न्यूजलॉन्ड्री से बात करते हुए चेंगलवरायण ने पूर्णकालिक निदेशक पद से इस्तीफ़े की बात की पुष्टि की है. उनके पत्र से जानकारी मिली कि वह 1 अप्रैल से ‘गैर-कार्यकारी निदेशक’ के रूप में कार्य जारी रखेंगे.

उन्होंने अपने पत्र में लिखा, “मैं बहुत कंपनी का शुक्रगुज़ार हूं कि उन्होंने मुझे पूर्णकालिक निदेशक बनने का अवसर दिया. बोर्ड ने मेरे कार्यकाल के दौरान उचित सहयोग और मार्गदर्शन दिया. यह मेरे लिए एक अच्छा अनुभव है, मुझे गर्व है, जो हमने साथ मिलकर इतना हासिल किया.”

चेंगलवरायण ने एनडीटीवी में निदेशक का पद उस दौर में संभाला जब अडाणी के एनडीटीवी खरीदने और प्रणय, राधिका रॉय के जाने  के बाद उथल-पुथल मची हुई थी. 23 दिसम्बर 2022 को चेंगलवरायण ने डायरेक्टर का पद संभाला. इससे पहले वह सीएनबीसी-टीवी18 के संस्थापक संपादक थे.

Also see
article imageएनडीटीवी रहेगा स्वतंत्र, मैनेजमेंट और एडिटोरियल के बीच रहेगी लक्ष्मण रेखा: अडानी
article imageअडानी ग्रुप बना एनडीटीवी का सबसे बड़ा शेयरधारक

Comments

We take comments from subscribers only!  Subscribe now to post comments! 
Already a subscriber?  Login


You may also like