बीते दिनों से एक्स के एआई ग्रोक को लेकर केंद्रीय मंत्रालय ने गंभीर चिंता जताई है.
सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्रालय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के साथ बातचीत कर रहा है. सूत्रों के मुताबिक, इस बातचीत के केंद्र में मीडिया प्लेटफॉर्म का एआई ग्रोक है. जो कि एक जेनरेटिव चैटबॉट है. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, ग्रोक द्वारा गालियों और असभ्य भाषा के इस्तेमाल को लेकर बातचीत की जा रही है.
हालांकि, सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने अभी तक कोई आधिकारिक नोटिस नहीं भेजा है. लेकिन सूत्रों ने समाचार एजेंसी को बताया कि मंत्रालय एक्स के साथ संपर्क में है. वह एआई ग्रोक द्वारा इस्तेमाल की गई भाषा पर बात कर यह जानने की कोशिश कर रहा है कि ऐसा क्यों हो रहा है और असल मुद्दा क्या है.
दरअसल, एक्स के मालिक एलोन मस्क ने इसे साल 2023 में लॉन्च किया था. इसका उद्देश्य यूजर्स के निर्देशानुसार कंटेंट तैयार करने में मदद करना है. कई बार यूजर्स जानकारी हासिल करने के लिए भी इसका इस्तेमाल करते हैं. हाल ही में एक यूजर्स के साथ ग्रोक ने प्रयोग के दौरान हिंदी में गाली का प्रयोग किया.
जिसके चलते आईटी मंत्रालय अब इस मामले को गंभीरता से ले रहा है.