एक और चुनावी शो: पीएम मोदी की ‘बड़ी रैली’ में जनता की ‘छोटी-छोटी बातें’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के शाहदरा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. 

दिल्ली विधानसभा चुनाव अपने आखिरी दौर में पहुंच गया है. सब पार्टियां पूरे जोश-ओ-ख़रोश से चुनाव प्रचार में जुटी हैं. इसी सिलसिले में शाहदरा जिले के घोंड़ा विधानसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक चुनावी रैली का आयोजन हुआ. मोदी के बड़े-बड़े कटआउट्स और उत्साहित भीड़ से यहां का नजारा देखते ही बन रहा था. हालांकि, इस दौरान कुछ नौजवानों ने बातचीत में दावा किया कि वे रुपये मिलने पर यहां आए हैं. 

ऐसे में बड़ा सवाल यही कि रैली में आए लोग चुनावी प्रचार का हिस्सा थे या ये उनकी निष्ठा की झलक थी. रैली में आए लोग आखिरकार मोदी से क्या उम्मीद करते हैं? 

एक और बात ने हमारी टीम को चौंकाया. प्रधानमंत्री के भाषण के बीच से ही लोगों ने रैली से जाना शुरू कर दियाा. इस दौरान हमारी टीम ने रैली में आए भाजपा कार्यकर्ताओं से भी बात की. कुछ ने इस दौरान मोदी के लिए गीत गाया तो किसी ने दावा किया कि अगर मुस्लिमों के वोट नहीं मिलते तो मोदी प्रधानमंत्री कैसे बनते. 

गौरतलब है कि रैली में उपस्थित लोग मोदी से उतने प्रभावित नहीं दिखे जितना कि प्रचार के दौरान दिखाया गया है. 

देखिए मोदी की रैली पर आधारित हमारा ये चुनावी शो.  

Also see
article imageएक और चुनावी शो: आप सरकार के एक दशक और चुनावी वादों पर दिल्ली के छात्रों की राय
article imageएक और चुनावी शो: पूर्ण राज्य का दर्जा या रोजगार, धारा 370 या सुरक्षा, कौन सा मुद्दा बदलेगा चुनाव? 

Comments

We take comments from subscribers only!  Subscribe now to post comments! 
Already a subscriber?  Login


You may also like