‘वो बस चुनाव में आते हैं’: एशिया की सबसे बड़ी अनाधिकृत कॉलोनी में इस बार कितनी आसान है AAP की राह

संगम विहार में 1 लाख से ज़्यादा मतदाता हैं. लोगों का कहना है कि बार-बार आधिकारिक आश्वासनों और चुनावी वादों के बावजूद यहां कोई ख़ास बदलाव नहीं हुआ है.

WrittenBy:दृष्टि चौधरी
Date:
   

एशिया की सबसे बड़ी अनाधिकृत कॉलोनी संगम विहार में रहने वाले एक लाख से ज़्यादा मतदाताओं के लिए कुछ ख़ास नहीं बदला है. यह इलाका बुनियादी नागरिक मुद्दों जैसे कि ओवरफ़्लो करने वाली नालियां, खराब सफ़ाई व्यवस्था, अपर्याप्त जल आपूर्ति और खराब सड़कों के साथ-साथ बढ़ती अपराधिक घटनाओं से जूझ रहा है.

आम आदमी पार्टी के दिनेश मोहनिया की लगातार दो बार चुनावी जीत और उपराज्यपाल वीके सक्सेना और दिल्ली के मुख्य सचिव सहित अधिकारियों के दौरे और आश्वासनों के बावजूद यहां कोई खास बदलाव नहीं आ पाया है.  

स्थानीय निवासी मुकेश गुप्ता ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की 2019 में राष्ट्रीय राजधानी को लंदन और पेरिस जैसा बनाने की टिप्पणी का जिक्र करते हुए कहा, "पेरिस को छोड़ो, कम से कम दिल्ली तो बनाओ." 

एक दूसरे स्थानीय निवासी कहते हैं, "किसी को परवाह नहीं है. वे केवल चुनाव के समय आते हैं. जो भी आता है, बस फूल-मालाओं का आदान-प्रदान करता है." 

न्यूज़लॉन्ड्री ने संगम विहार में मतदाताओं से बात की ताकि हम उन मुद्दों को समझ सकें जो उनके लिए सबसे अधिक मायने रखते हैं. साथ ही जानने की कोशिश की कि आखिर वे लोग इन पर क्या सोचते हैं. 

देखिए ये वीडियो रिपोर्ट.  

Also see
article imageदिल्ली: कितना भयावह है वायु प्रदूषण, बता रहे हैं डॉ. जीसी खिलनानी
article imageदिल्ली के बच्चों पर दोहरी मार: हवा में प्रदूषण और खेलने की जगह भी नहीं

Comments

We take comments from subscribers only!  Subscribe now to post comments! 
Already a subscriber?  Login


You may also like