गैंगस्टर बिश्नोई का ये इंटरव्यू एबीपी न्यूज़ चैनल पर बीते साल प्रसारित हुआ था. जिसके बाद पुलिस व्यवस्था गंभीर रूप से सवालों के घेरे में आ गई थी.
कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंश बिश्नोई के जेल से इंटरव्यू के मामले में पंजाब पुलिस के अधिकारी पर गाज गिरी है. पंजाब सरकार के गृह मंत्रालय ने इस मामले में पूर्व डीएसपी और पंजाब पुलिस के अधिकारी गुरशेर सिंह संधू को नौकरी से बर्खास्त करने की सिफारिश की है.
द न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, मंत्रालय ने यह सिफारिश विशेष जांच दल (एसआईटी) की पड़ताल के आधार पर की है. इस दल का नेतृत्व विशेष डीजीपी प्रमोद कुमार कर रहे थे.
गौरतलब है कि मार्च, 2023 में राष्ट्रीय हिंदी चैनल एबीपी न्यूज़ पर लॉरेंस बिश्नोई का इंटरव्यू प्रसारित हुआ था. बिश्नोई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इंटरव्यू दे रहे थे. सामने आया कि ये इंटरव्यू तब हुआ जब बिश्नोई 3 और 4 सिंतबर, 2023 के दौरान सीआईए की हिरासत में था.
गुरशेर सिंह संधू उस दौरान सीआईए में डीएसपी के पद पर तैनात थे. वहीं, बिश्नोई को तिहाड़ जेल से खरड़ लाया गया था. बिश्नोई को पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के सिलसिले में यहां लाया गया था.
प्रसारित होने के बाद इंटरव्यू ने सुर्खियों के साथ-साथ काफी विवाद भी बटोरे. साथ ही पुलिस और प्रदेश की कानून व्यवस्था पर कई गंभीर सवाल खड़े किए. जिसके बाद मामले की गंभीरता और नाजुकता को देखते हुए डीएसपी गुरशेर सिंह संधू समेत पंजाब पुलिस के कई अधिकारियों और पुलिस कर्मचारियों को सस्पेंड किया गया. साथ ही मामले की जांच एसआईटी को सौंपी गई थी.