हरियाणा: ‘यह नेता का नहीं, बदलाव का चुनाव है’

‘एक और चुनावी शो’ में हमने रोहतक स्थित महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी के छात्र और शिक्षकों से हरियाणा के चुनावी माहौल पर बातचीत की.

हरियाणा के विधानसभा चुनाव अब अपने आखिरी चरण में हैं. ‘एक और चुनावी शो’ के इस सफर में हमारी टीम रोहतक स्थित महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी पहुंची. यहां शिक्षकों और छात्रों से उन मुद्दों को समझने का प्रयास किया जिन्हें वे महत्वपूर्ण मानते हैं.  

इस बातचीत के दौरान हरियाणा के राजनीतिक रुझान, राम रहीम को बार-बार मिलने वाली पैरोल, डेरे की संस्कृति और इन सारे चीज़ों का हरियाणा चुनाव पर पड़ने वाले प्रभाव आदि पर विस्तार से  चर्चा हुई. 

डेरा संस्कृति से हरियाणा का चुनाव किस तरह से प्रभावित हो सकता है, इस सवाल का जवाब देते हुए प्रोफ़ेसर राजेंद्र शर्मा ने कहते हैं, “ये चुनाव बदलाव का चुनाव है. इसलिए इस चुनाव में डेरे का कोई प्रभाव नहीं होगा. हरियाणा के लोग राजनीतिक रूप से जागरूक हैं. यहां की जनता हर पांच साल के बाद बदलाव करती है. अगर आप हरियाणा  के पिछले 50-55 सालों का इतिहास उठाकर देखें तो किसी भी राजनीतिक दल को लगातार बहुमत नहीं मिला है.”

देखिए छात्रों और शिक्षकों से हुई हमारी ये पूरी बातचीत. 

Comments

We take comments from subscribers only!  Subscribe now to post comments! 
Already a subscriber?  Login


You may also like