यूक्रेन के होटल पर मिसाइल हमले में रॉयटर्स के सुरक्षा सलाहकार की मौत, 2 पत्रकार घायल

क्रामटोरस्क शहर में जहां रॉयटर्स के 6 लोगों की टीम मौजूद थी, उस होटल पर हुआ मिसाइल हमला.

रयान इवांस प्रेस जैकेट में

रॉयटर्स ने बयान जारी कर सूचना दी है कि, यूक्रेन में युद्ध की कवरेज करने के दौरान क्रामटोरस्क शहर के एक होटल में उनकी छह लोगों की टीम ठहरी हुई थी, उसी होटल पर हुए हवाई हमले में उनके 38 वर्षीय सुरक्षा सलाहकार रयान इवांस की मौत हो गई और दो पत्रकार गंभीर रूप से घायल हो गए. 

गंभीर रूप से घायल दो पत्रकारों का अस्पताल में इलाज चल रहा है, रॉयटर्स ने बताया कि उनकी टीम के बाकी लोग सुरक्षित हैं.

इवांस एक पूर्व ब्रिटिश सैनिक थे और 2022 से रॉयटर्स के साथ काम कर रहे थे. उन्होनें पत्रकारों को यूक्रेन, इस्राइल और पेरिस ओलंपिक्स में सुरक्षित रहने की सलाह दी थी. उनका शव होटल की इमारत के मलबे में मिला. एजेंसी ने कहा कि हमले की और अधिक जानकारी मांगी जा रही है.

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा कि होटल, रूसी इस्कैंडर मिसाइल से गिरा, जो एक बैलिस्टिक मिसाइल है जो 500 किलोमीटर तक की दूरी पर हमला कर सकती है और यह हमला पूरी तरह से उद्देश्यपूर्ण और सोचा-समझा था. रूसी रक्षा मंत्रालय ने इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की है. 

इस बीच, रॉयटर्स ने कहा कि हम अभी यह नहीं पता कर पाए हैं कि होटल को गिराने वाली मिसाइल "रूस द्वारा दागी गई थी या यह उस इमारत पर जानबूझकर किया गया हमला था".

गार्जियन की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि रूस "एक साल से अधिक समय से सीमा के आस पास के होटलों पर बमबारी कर रहा है". पोक्रोव्स्क के एक होटल पर पिछले साल अगस्त में हुए मिसाइल हमले में सात लोग मारे गए थे, जबकि जनवरी में खार्किव में एक होटल में हुए बम विस्फोट में 11 लोग घायल हो गए थे.

हमास के 7 अक्टूबर के हमले को एक साल पूरा होने वाला है. हमारे नए एनएल सेना प्रोजेक्ट में शामिल होकर हमें एक खास मिनी-सीरीज़ तैयार करने में मदद करें, जो ग्राउंड ज़ीरो से इजरायल-गाजा युद्ध के विभिन्न पहलुओं की गहराई से जांच करेगी.

मीडिया के बारे में शिकायत करना आसान है, क्या आप इसे बेहतर बनाने के लिए कुछ करते हैं? आज ही न्यूज़लॉन्ड्री की सदस्यता लें और स्वतंत्र मीडिया का समर्थन करें.

Also see
article imageफिलिस्तीन संघर्ष को दिखाने वाली महिला पत्रकार के एमी पुरस्कार नामांकन का विरोध
article imageइज़रायल ने गाजा पर फिर की बमबारी, 5 पत्रकारों की मौत

Comments

We take comments from subscribers only!  Subscribe now to post comments! 
Already a subscriber?  Login


You may also like