बांग्लादेश में बाढ़ का मजाक उड़ाने के चलते ज़ी मीडिया की वेबसाइट हैक

हैकर्स द्वारा भेजे गए संदेश में ज़ी टीवी बांग्ला की एक रिपोर्ट का स्क्रीनशॉट भी शामिल है, जिसमें उस पर बांग्लादेश में बाढ़ की गंभीर स्थिति का मजाक उड़ाने का आरोप लगाया गया.

वेबसाइट पर प्रदर्शित कथित हैकर्स का संदेश.

ज़ी मीडिया कॉरपोरेशन की वेबसाइट को एक बांग्लादेशी हैकर ग्रुप ने कथित तौर पर हैक कर लिया, जैसा कि होमपेज पर दिखाए गए संदेश में दावा किया गया है.

बुधवार को वेबसाइट पर पोस्ट किए गए इस संदेश में लिखा था, "सिस्टमएडमिनबीडी द्वारा हैक किया गया" और "वेबसर्वर को सिस्टमएडमिनबीडी ने अपने कब्जे में ले लिया," आरोप लगाया कि ज़ी मीडिया ने बांग्लादेश की गंभीर स्थिति का मजाक उड़ाया है. साथ ही चेतावनी दी कि "अगर उन्होंने अपना यह अनुचित व्यवहार जारी रखा, तो हम उनके चैनल को भी अपने कब्जे में ले लेंगे और उसे नष्ट कर देंगे."

इस संदेश में ज़ी टीवी बांग्ला की एक रिपोर्ट का स्क्रीनशॉट भी था, जिसका शीर्षक था- "भारत ने पानी छोड़ा! बांग्लादेश अब जलमग्न हो गया है." रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि "बाढ़ के कारण अधिकारियों ने डंबुर जलविद्युत परियोजना का बांध खोल दिया है, जिससे बांग्लादेश पानी में डूब गया है."

इस रिपोर्ट के प्रकाशित होने तक वेबसाइट अभी भी बंद थी. वेबसाइट के Google खोज में लिखा था, "Systemadminbd द्वारा हैक किया गया."

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, Systemadminbd एक हैकर्स ग्रुप है जो पिछले साल अप्रैल से सक्रिय है. यह समूह कथित तौर पर वेबसाइटों को बदलने और डेटा चोरी जैसी साइबर गतिविधियों में शामिल है. उन्होंने पहले भी बांग्लादेश, भारत, इज़राइल और यूरोप में कई वेबसाइटों को निशाना बनाया है.

मीडिया के बारे में शिकायत करना आसान है, क्या आप इसे बेहतर बनाने के लिए कुछ करते हैं? आज ही न्यूज़लॉन्ड्री की सदस्यता लें और स्वतंत्र मीडिया का समर्थन करें.

हमास के 7 अक्टूबर के हमले को एक साल पूरा होने वाला है. हमारे नए एनएल सेना प्रोजेक्ट में शामिल होकर हमें एक खास मिनी-सीरीज़ तैयार करने में मदद करें, जो ग्राउंड ज़ीरो से इजरायल-गाजा युद्ध के विभिन्न पहलुओं की गहराई से जांच करेगी.

Also see
article imageबांग्लादेश के ईस्ट-वेस्ट मीडिया ग्रुप के परिसर में तोड़फोड़, भीड़ ने हॉकी-स्टिक और डंडों से किया हमला
article imageआरक्षण विरोधी प्रदर्शन: बांग्लादेश के सरकारी चैनल में लगाई आग, एक पत्रकार की मौत

Comments

We take comments from subscribers only!  Subscribe now to post comments! 
Already a subscriber?  Login


You may also like