जय अनंत देहाद्राई ने महुआ मोइत्रा के खिलाफ मानहानि याचिका ली वापस

जय ने महुआ पर सार्वजनिक रूप से उनकी छवि धूमिल करने का आरोप लगाया था.

महुआ मोइत्रा और जय अनंत देहाद्राई की तस्वीर

सुप्रीम कोर्ट में वरिष्ठ अधिवक्ता जय अनंत देहाद्राई ने तृणमूल कांग्रेस नेता महुआ मोइत्रा के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में दायर की मानहानि याचिका वापस ले ली है. मालूम हो कि जय अनंत महुआ मोइत्रा के पूर्व में पार्टनर रहे हैं. हालांकि, याचिका वापस लेने के पीछे की वजह अभी सामने नहीं आई है. 

लाइव लॉ के अनुसार, महुआ मोइत्रा के खिलाफ चल रहे “कैश फॉर क्वेरी” मामले में जय अनंत देहाद्राई  की मुख्य भूमिका है. महुआ के खिलाफ भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष से पत्र लिखकर महुआ पर ‘कैश फॉर क्वेरी’ के मामले में जांच करने की मांग की थी. पत्र में उन्होंने जय अनंत देहाद्राई द्वारा दिए गए एक शिकायत पत्र का हवाला दिया था. इस मामले में संसद की आचरण कमेटी ने महुआ को दोषी पाया था और उन्हें निष्काषित कर दिया गया था.

इसपर महुआ मोइत्रा ने अपने सोशल मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में भी जय अनंत देहाद्राई पर टिप्पणियां की थी. इस टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए जय अनंत देहाद्राई ने दिल्ली हाईकोर्ट में पिछले महीने मानहानि याचिका दायर की थी. इसमें उन्होंने महुआ पर अवांछित टिप्पणी करने का आरोप लगाया. जिसकी वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग झेलनी पड़ी और कई मुवक्किलों से भी हाथ धोना पड़ा. इसके बदले में देहाद्राई ने महुआ से 2 करोड़ रुपये की मानहानि का दावा किया था. हालांकि, अब उन्होंने यह याचिका वापस ले ली है. 

आम चुनावों का ऐलान हो चुका है. एक बार फिर न्यूज़लॉन्ड्री और द न्यूज़ मिनट के पास उन मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए सेना प्रोजेक्ट्स हैं, जो वास्तव में आपके लिए मायने रखते हैं. यहां क्लिक करके हमारे किसी एक सेना प्रोजेक्ट को चुनें, जिसे समर्थन देना चाहते हैं.

Also see
article imageसूरत का सूरत-ए-हाल: नामांकन के दिन ही ‘फिक्स’ था चुनाव
article imageकांग्रेस ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर पत्रकार अमिश देवगन के खिलाफ की कार्रवाई की मांग

Comments

We take comments from subscribers only!  Subscribe now to post comments! 
Already a subscriber?  Login


You may also like