रोज़नामचा: तिहाड़ जेल भेजे गए केजरीवाल और चुनाव तक कांग्रेस पर आईटी का नो एक्शन

हिंदी के प्रमुख अखबारों की रोजाना सुर्खियों का एक जायजा.

Article image

हिंदी के प्रमुख अखबारों ने आज एक नहीं बल्कि अलग-अलग ख़बरों को पहली सुर्खी बनाया है. किसी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल भेजे जाने तो किसी ने आयकर विभाग द्वारा चुनाव तक कांग्रेस के खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई न किए जाने को भी प्राथमिकता दी है. 

आइए आज के प्रमुख अख़बारों की अन्य सुर्खियों पर भी एक नज़र डालते हैं. लेकिन उससे पहले अगर आप रोज़नामचा को अपने ई-मेल पर पाना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें.  

अखबार का पहला पन्ना

दैनिक जागरण अखबार ने दिल्ली के मुख्यमंत्री को तिहाड़ जेल भेजे जाने की खबर को पहली सुर्खी बनाया है. खबर के मुताबिक, देश के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी को मुख्यमंत्री रहते हुए जेल भेजा गया हो. केजरीवाल की रिमांड अवधि पूरी होने पर ईडी ने राउज एवेन्यू कोर्ट से आगे रिमांड न मांगते हुए उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने को कहा. केजरीवाल की तरफ से इसका विरोध नहीं किया गया. 

आयकर विभाग द्वारा सुप्रीम कोर्ट में कांग्रेस के खिलाफ चुनाव खत्म होने तक कार्रवाई नहीं करने का भरोस दिलाए जाने की खबर को भी अखबार ने प्रमुखता से प्रकाशित किया है. खबर के मुताबिक, आयकर विभाग की तरफ से पेश हुए एस.जी. तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि लोकसभा चुनाव के खत्म हो जाने तक कांग्रेस पार्टी से वसूली नहीं की जाएगी. वहीं, कांग्रेस के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि जितनी वसूली की गई है, वह भी गलत है. 

इसके अलावा ज्ञानवापी तलगृह में पूजा पर रोक से सुप्रीम कोर्ट का इनकार, पहली बार भारत का रिकॉर्ड 21 हजार करोड़ का रक्षा निर्यात, भारत ने कहा– अरुणाचल की जगहों के नाम बदलने से कुछ नहीं होगा आदि खबरों को भी अखबार ने पहले पन्ने पर जगह दी.

हिंदुस्तान अखबार ने सीएम केजरीवाल को न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेजे जाने की खबर को पहली सुर्खी बनाया है. खबर के मुताबिक, ईडी ने केजरीवाल को रिमांड खत्म होने पर राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया. ईडी ने कहा कि केजरीवाल दूसरों के मुकाबले ज्यादा साधन संपन्न और प्रभावशाली व्यक्ति हैं. मामले में और लोगों की पहचान की जा रही है. दलीलों पर गौर करते हुए कोर्ट ने केजरीवाल को 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया. 

रिजर्व बैंक के 90 वर्ष पूरे होने के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी के भाषण को भी अखबार ने प्रमुखता से प्रकाशित किया. खबर के मुताबिक, पीएम मोदी ने कहा कि अगले 10 वर्षों में देश को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनना ही होगा ताकि देश अंतरराष्ट्रीय कारकों से ज्यादा प्रभावित न हो. पीएम ने इसके लिए अधिकारियों को आने वाले समय में तेजी से काम करने के लिए तैयार रहने को भी कहा है. 

इसके अलावा के कविता को जमानत याचिका पर सुनवाई 4 अप्रैल को, व्यासजी तहखाने में पूजा जारी रहेगी, दिल्ली में घर के भीतर घुसे तेंदुए से छह घंटे तक दहशत आदि खबरों को भी अखबार ने पहले पन्ने पर जगह दी है. 

अखबार का पहला पन्ना

जनसत्ता अखबार ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के न्यायिक हिरासत पर तिहाड़ जेल भेजे जाने की खबर को पहली सुर्खी बनाया है. खबर के मुताबिक, ईडी ने केजरीवाल से पूछताछ की. जिस दौरान केजरीवाल ने कहा कि आरोपी विजय नायर उन्हें नहीं बल्कि आतिशी और सौरभ भारद्वाज को रिपोर्ट करता था. केजरीवाल ने अपने साथ जेल में दवाइयां और किताबें ले जाने की इजाजत भी मांगी थी, जो उन्हें प्रदान हो गई थी. 

चुनाव तक कांग्रेस के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई न होने की खबर को भी अखबार ने प्रमुखता से प्रकाशित किया. खबर के मुताबिक, सोमवार को आयकर विभाग ने अदालत में सुप्रीम कोर्ट में कहा कि 3,500 करोड़ रुपये के कर वसूली मामले में कांग्रेस पर लोकसभा चुनाव खत्म होने तक कार्रवाई नहीं की जाएगी. कांग्रेस ने इसे ’सत्य की जीत’ बताया.

इसके अलावा प्रधानमंत्री ने कहा कि नई सरकार बनने के बाद ’धमाधम’ काम के लिए तैयार रहें अधिकारी, सुप्रीम कोर्ट ने सरकार और चुनाव आयोग को जारी किया नोटिस, सीजेआई चंद्रचूड़ ने कहा एजेंसियों को शक्तियों और निजी अधिकारों में बनाए रखना चाहिए संतुलन आदि खबरों को भी अखबार ने पहले पन्ने पर जगह दी.

अमर उजाला अखबार ने केजरीवाल के ईडी रिमांड में आतिशी मार्लेना और सौरभ भारद्वाज का नाम लेने की खबर को पहली सुर्खी बनाया है. खबर के मुताबिक, राउज एवेन्यू कोर्ट की विशेष न्यायमूर्ति कावेरी बावेजा की पीठ के सामने ईडी ने कहा कि केजरीवाल को छोड़ा नहीं जाना चाहिए क्योंकि वे अत्यधिक प्रभावशाली व्यक्ति हैं और सबूतों के साथ छेड़छाड़ कर सकते हैं. इसपर अदालत ने उन्हें 15 अप्रैल तक तिहाड़ जेल में भेज दिया. 

मुख्य न्यायाधीश द्वारा सीबीआई के पहले निदेशक डीपी कोहली की स्मृति में दिए गए व्याख्यान को भी अखबार ने प्रमुखता से प्रकाशित किया. खबर के मुताबिक, डी. वाई. चंद्रचूड़ ने कहा कि एजेंसियों को अपनी शक्तियों और लोगों के निजी अधिकारों के बीच संतुलन बनाए रखना चाहिए. उन्होंने कहा, उचित संतुलन ही किसी निष्पक्ष और न्यायोचित समाज की आधारशिला होती है.

इसके अलावा दिल्ली में तेंदुए के आतंक से 8 घायल, इन्फोसिस को 341 करोड़ का आयकर नोटिस, अपमानजनक टिप्पणी करने पर दिलीप और सुप्रिया को फटकार आदि खबरों को भी अखबार ने पहले पन्ने पर जगह दी है.

दैनिक भास्कर अखबार ने अरविंद केजरीवाल को 14 दिन के लिए तिहाड़ जेल भेजे जाने की खबर को पहली सुर्खी बनाया है. खबर के मुताबिक, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को घर का खाना और चादर प्रदान किए जाएंगे. साथ ही वे किताबें पढ़ेंगे. उन्हें न्यायिक हिरासत पर भेजे जाने के बाद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने तिहाड़ जेल के बाहर प्रदर्शन और नारेबाजी की. ईडी ने कहा है कि आम आदमी पार्टी पर भी मुकदमा चलाया जा सकता है. 

नॉर्थ दिल्ली के जगतपुर इलाके में तेंदुए के आ जाने की ख़बर को भी अखबार ने प्रमुखता से प्रकाशित किया है. खबर के मुताबिक, जगतपुर के रिहायशी इलाके में तेंदुए ने दहशत फैला दी है. हमले में उसने 9 लोगों को घायल कर दिया. स्थानीय लोगों ने उसे एक कमरे में बंद कर दिया. 9 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला. जिसके बाद तेंदुए को एक घर से बेहोश करके काबू में किया गया. 

इसके अलावा आम आदमी पार्टी ने लगाया भाजपा पर विधायक खरीदने का आरोप, राजधानी में कुछ दिन ऐसा ही रहेगा मौसम, जंगल विकसित करने के लिए हाईकोर्ट ने डीडीए से मांगा ब्योरा, घरों में सेंध लगाने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार आदि खबरों को भी अखबार ने पहले पन्ने पर जगह दी है. 

आम चुनावों का ऐलान हो चुका है. एक बार फिर न्यूज़लॉन्ड्री और द न्यूज़ मिनट के पास उन मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए सेना प्रोजेक्ट्स हैं, जो वास्तव में आपके लिए मायने रखते हैं. यहां क्लिक करके हमारे किसी एक सेना प्रोजेक्ट को चुनें, जिसे समर्थन देना चाहते हैं. 

Also see
article imageरोज़नामचा: दिल्ली में विपक्षी गठबंधन की महारैली और मेरठ में पीएम मोदी की सभा
article imageरोज़नामचा: मुख्तार अंसारी की मौत, 1 अप्रैल तक बढ़ी केजरीवाल की हिरासत और 600 वकीलों की सीजेआई को चिट्ठी

Comments

We take comments from subscribers only!  Subscribe now to post comments! 
Already a subscriber?  Login


You may also like