दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में आज अरविंद केजरीवाल ने खुद दलीलें दी. उन्होंने कहा कि ये पूरा मामला उनके खिलाफ राजनीतिक साजिश है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल फिलहाल हिरासत में ही रहेंगे. राउज एवेन्यू कोर्ट ने उनकी हिरासत 1 अप्रैल तक बढ़ा दी है. उन्हें 21 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार किया था. जिसके बाद कोर्ट से उन्हें 28 मार्च तक की हिरासत मिली थी. ईडी ने आज कोर्ट से 7 दिन की हिरासत की मांग की थी.
लाइव लॉ की रिपोर्ट के मुताबिक, आज केजरीवाल ने खुद से कोर्ट में अपना पक्ष रखा. इस दौरान उन्होंने ईडी की रिमांड वाली याचिका का विरोध नहीं किया और कहा कि ईडी जब तक चाहे उन्हें हिरासत में रख सकती है.
उन्होंने दावा किया कि पूरा मामला एक "राजनीतिक साजिश" है और उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं है. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि केंद्रीय जांच एजेंसी चुनिंदा चीजें ही जुटा रही है और यहां तक कि सरकारी गवाह बने शरद को भी उनके खिलाफ बयान देने के लिए मजबूर किया गया.
वहीं, ईडी ने कहा कि केजरीवाल ने अपने मोबाइल फोन का पासवर्ड साझा करने से इनकार कर दिया है. जिसके जवाब में केजरीवाल ने कहा कि उन्हें अपने इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को अनलॉक करने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता.
दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद कोर्ट ने 1 अप्रैल तक हिरासत बढ़ा दी.
आम चुनावों का ऐलान हो चुका है. एक बार फिर न्यूज़लॉन्ड्री और द न्यूज़ मिनट के पास उन मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए सेना प्रोजेक्ट्स हैं, जो वास्तव में आपके लिए मायने रखते हैं. यहां क्लिक करके हमारे किसी एक सेना प्रोजेक्ट को चुनें, जिसे समर्थन देना चाहते हैं.