रेडियो जगत की जानी-मानी हस्ती अमीन सयानी का निधन

‘गीतमाला’ के पीछे की आवाज़ वाले “हमारे दोस्त” सयानी नहीं रहे. 

अमीन सयानी की तस्वीर

भारतीय रेडियो की मशहूर आवाज़ रहे अमीन सयानी का मंगलवार देर रात को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. उन्हें मुंबई के एचएन रिलायंस अस्पताल ले जाया गया था. लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. उनके बेटे राजिल सयानी ने यह जानकारी मीडिया को दी. 

उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “अमीन सयानी जी की सुनहरी आवाज़ हर उम्र के रेडियो श्रोताओं को बांधती थी. वे भारतीय रेडियो जगत में क्रांति लाए थे. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे.” 

सयानी ‘गीतमाला’ शो होस्ट करते थे. जो लोगों को फिल्मी गानों से परिचित करवाता था. उनकी पहली लाइन लोगों को आज भी बखूबी याद होगी, “नमस्कार बहनों और भाइयों. मई आपका दोस्त अमीन सयानी बोल रहा हूं.”

उनका जन्म साल 1932 में हुआ था. उनके परिवार में भाषा और साहित्य पर खास ध्यान दिया जाता था. वे बचपन में एक अर्धमासिक जर्नल का संपादन करने में अपनी माता की मदद किया करते थे. जर्नल का नाम था ‘रहबर’. इसे महात्मा गांधी ने शुरू किया था. उन्होंने अपना करियर 1951 में शुरू किया था.   

Also see
article imageहिंदी सहित 10 भाषाओं में बीबीसी रेडियो सेवा होगी बंद, निकाले जाएंगे 382 कर्मचारी
article imageदिल्ली पुलिस और रेडियो मिर्ची: ‘ख़बर’ प्रसारित करने का यह समझौता कितना सही?

Comments

We take comments from subscribers only!  Subscribe now to post comments! 
Already a subscriber?  Login


You may also like