नाटक में पीएम मोदी और सरकार की आलोचना, केरल हाईकोर्ट के दो अधिकारी निलंबित

गणतंत्र दिवस पर हाईकोर्ट परिसर में इस नाटक का मंचन किया गया था. फिलहाल, केरल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने दोनों के तत्काल निलंबन के आदेश जारी करते हुए पूरे मामले की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. 

मंचन किए नाटक का एक दृश्य

केरल हाईकोर्ट के दो अधिकारियों को शुक्रवार को निलंबित कर दिया गया. उन्होंने एक नाटक का मंचन किया था, जिसमें कथित तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत सरकार के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की गई थी.

बार एंड बेंच की रिपोर्ट के मुताबिक, गणतंत्र दिवस के अवसर पर हाईकोर्ट में मंचित इस नाटक के बाद एक शिकायत दर्ज की गई. जिसमें कहा गया कि यह भारत सरकार और देश का अपमान है. निलंबित किए गए दो अधिकारी- सहायक रजिस्ट्रार टीए सुधीश और कोर्ट कीपर (उच्च ग्रेड) पीएम सुधीश हैं. 

हाईकोर्ट द्वारा फैसले की जानकारी देते हुए जारी एक आदेश में कहा गया, “गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान उच्च न्यायालय के सभागार में आयोजित स्टेज शो में सरकार के खिलाफ अपमानजनक सामग्री और आलोचना के मद्देनजर जांच और अनुशासनात्मक कार्रवाई होने तक दोनों अधिकारियों को निलंबित किया जा रहा है.”

निलबंन को लेकर मनोरमा न्यूज़ की ख़बर 

केरल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ए जे देसाई ने दोनों के तत्काल निलंबन का आदेश जारी किया. 

इसके अलावा मुख्य न्यायाधीश ने रजिस्ट्रार (सतर्कता) को विस्तृत जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने का भी आदेश दिया है. वहीं, रजिस्ट्रार (प्रशासन) को घटना (नाटक के मंचन) पर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है. 

Also see
article imageप्रेस की स्वतंत्रता लोकतंत्र के लिए अपरिहार्य: कलकत्ता हाईकोर्ट ने पत्रकार को दी अग्रिम जमानत
article imageजम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट ने पत्रकार आसिफ सुल्तान की हिरासत के आदेश को किया खारिज

Comments

We take comments from subscribers only!  Subscribe now to post comments! 
Already a subscriber?  Login


You may also like