रोज़नामचा: पाकिस्तान में ईरान की एयर स्ट्राइक और मणिपुर में दो कमांडो शहीद

हिंदी के प्रमुख अखबारों की रोजाना सुर्खियों का एक जायजा.

Article image

हिंदी के प्रमुख अखबारों ने आज एक नहीं बल्कि अलग-अलग ख़बरों को पहली सुर्खी बनाया है. किसी ने ईरान द्वारा पाकिस्तान आतंकवादियों के ठिकानों पर हमला करने तो किसी ने मणिपुर में कुकी उग्रवादियों से मुठभेड़ में दो कमांडो के बलिदान होने को प्रमुखता दी है.  

आइए आज के प्रमुख अखबारों की अन्य सुर्खियों पर भी एक नज़र डालते हैं. लेकिन उससे पहले अगर आप रोज़नामचा को अपने ई-मेल पर पाना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें.

दैनिक जागरण अख़बार ने पाकिस्तान के आतंकवादी ठिकाने पर ईरान द्वारा हमला किए जाने की ख़बर को प्राथमिकता से छापा है. ख़बर के मुताबिक, इराक और सीरिया के बाद ईरान ने मंगलवार देर रात पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के सीमावर्ती गांव पर हवाई हमला कर आतंकियों के ठिकानों को नष्ट कर दिया. जैश अल अद्ल नाम के जिस संगठन के ठिकानों पर ईरान ने हमला किया उसके आतंकी लंबे समय से ईरान में हमला कर रहे थे. ईरान के इस हमले ने दुनिया के सामने आतंकियों की पनाहगाह बने पाकिस्तान की कलई एक बार फिर खोल दी. बौखलाए पाकिस्तान ने इसे अपनी संप्रभुता का उल्लंघन करार दिया है. 

दैनिक जागरण अख़बार का पहला पन्ना.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा केरल में शक्तिकेंद्र प्रभारी सम्मेलन को संबोधित किए जाने को भी अख़बार ने प्रमुखता से छापा है. ख़बर के मुताबिक, उन्होंने बुधवार को केरल में अपने संबोधन के दौरान माकपा के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ एलडीएफ और कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्षी गठबंधन यूडीएफ पर हमला बोला. उन्होंने कहा इनका भ्रष्टाचार और घोटालों का इतिहास रहा है. भाजपा एक मात्र राजनीतिक दल है जिसके पास तेज गति से विकास का ट्रैक रिकॉर्ड और भविष्य के लिए दृष्टिकोण है. संबोधन के दौरान उन्होंने नौ सालों में 25 करोड़ लोगों के गरीबी से बाहर आने वाली रिपोर्ट का जिक्र भी किया. 

इसके अलावा जन्मभूमि पहुंचे रामलला, राजप्रसाद से किया पुरवासियों व देवताओं का दर्शन, ईडी ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से आठ घंटे की पूछताछ और विदेशी फंडिंग के दुरुपयोग पर सीपीआर का एफसीआरए लाइसेंस निरस्त आदि ख़बरों को भी अख़बार ने पहले पन्ने पर जगह दी है.

अमर उजाला अख़बार ने पाकिस्तान में ईरान की एयर स्ट्राइक पर भारत की प्रतिक्रिया को पहली सुर्खी बनाया है. ख़बर के मुताबिक, पाकिस्तान में आतंकवादियों को शरण मिलने के भारत के दो दावे को पुष्ट करते हुए ईरान ने बलूचिस्तान पर आतंकी संगठन जैश अल अद्ल के ठिकानों पर हवाई हमले किए. इससे दो प्रमुख इस्लामी देशों में तनाव बढ़ गया है. ईरान ने अपनी सीमा पर फौज की तैनाती बढ़ा दी है. ताकि पाकिस्तान आतंकियों को ढाल बनाकर ईरान पर कार्रवाई न कर सके. वहीं भारत ने इस मामले में सधी हुई प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ईरान को आत्मरक्षा में यह कदम उठाने का अधिकार है.

मणिपुर में कुकी उग्रवादियों से मुठभेड़ में दो कमांडो बलिदान होने को भी अख़बार ने प्रमुखता दी है. ख़बर के मुताबिक, मणिपुर के मोरेह में उग्रवादियों व सुरक्षा बलों की मुठभेड़ में राज्य पुलिस के दो कमांडो बलिदान हो गए, जबकि दो जवान घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि उग्रवादियों ने बुधवार शाम एक सुरक्षाकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी. इससे पूर्व सुबह देवी मंदिर के पास घात लगाकर किए हमले में मणिपुर पुलिस के कमांडो की गोली लगने से मौत हो गई. गोलीबारी में उपनिरीक्षक व सीटी घायल हैं.

इसके अलावा रामलला की रजत प्रतिमा ने जन्मभूमि में किया भ्रमण, शीतलहर से कांपा दिल्ली-एनसीआर, इंडिगो पर 1.20 करोड़ व एयर इंडिया स्पाइसजेट पर 30-30 लाख जुर्माना और वाराणसी डीएम होंगे व्यास जी तहखाने के रिसीवर आदि ख़बरों को भी अख़बार ने पहले पन्ने पर जगह दी है.

हिंदुस्तान अख़बार ने अयोध्या में रामलला के अपने भव्य-दिव्य नवीन मंदिर में पहुंचने को पहली सुर्खी बनाया है. बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच रामलला के अचल विग्रह को देर शाम कर्म कुटीर से बंद वाहन में रामपथ से श्रीराम जन्मभूमि परिसर ले जाया गया. इससे पहले रामलला के प्रतिरूप रजत विग्रह का पूजन किया गया और पालकी में बैठाकर प्रतीकात्मक रूप से नवीन मंदिर की परिधि में भ्रमण कराया गया. पालकी को सहारा देने के लिए सभी पदाधिकारियों के साथ कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.

हवाई पट्टी के करीब भोजन मामले में इंडिगो पर सवा करोड़ का जुर्माना लगाए जाने को भी अख़बार ने प्रमुखता दी है. ख़बर के मुताबिक, विमानन सुरक्षा नियामक बीसीएएस ने हवाई पट्टी के पास यात्रियों के खाना खाने की घटना पर इंडिगो और मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई लिमिटेड (एमआईएएल) पर बुधवार को कुल 1.80 करोड़ रूपए का जुर्माना लगाया. बीसीएएस के आदेश के अनुसार इंडिगो पर 1.20 करोड़ रुपए, जबकि एमआईएएल पर 60 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया.

इसके अलावा शेयर बाजार में बिकवाली के बवंडर से 4.59 लाख करोड़ रुपए डूबे, पाक ने ईरान के राजदूत को निष्कासित किया, केजरीवाल का चौथे समन पर भी पेश होना तय नहीं और सेना ने स्वयं बनाया राइफल मैन ड्रोन आदि ख़बरों को भी अख़बार ने पहले पन्ने पर जगह दी है.

जनसत्ता अख़बार ने दिल्ली के आसपास कोहरा कम होने लेकिन गलन के बरकरार रहने को पहली सुर्खी बनाया है. ख़बर के मुताबिक, उत्तर और उत्तर पश्चिम भारत के अधिकांश हिस्सों में बुधवार घना कोहरा छाए रहने के कारण पंजाब सहित कुछ स्थानों पर दृश्यता 50 मीटर से भी काम हो गई. वहीं दिल्ली में कोहरा कम रहा लेकिन गलन कम नहीं हुई. बुधवार को लोगों को ठंड से थोड़ी रहत मिली क्योंकि पिछले कुछ दिनों से न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया जा रहा था, मगर सुबह और शाम गलन बरकरार रही. मौसम विभाग ने अगले चार पांच दिन अत्यंत घना कोहरा और भीषण ठंड की स्थिति बने रहने का अनुमान जताया है.

मणिपुर में कुकी उग्रवादियों के हमले में पुलिस के दो जवानों के शहीद होने को भी अख़बार ने प्रमुखता दी है. ख़बर के मुताबिक, मणिपुर के सीमावर्ती शहर मोरेह में संदिग्ध कुकी उग्रवादियों ने सुरक्षा बलों के एक वाहन पर बुधवार को हमला कर दिया जिसमें राज्य पुलिस के दो जवान शहीद हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. मुठभेड़ के दौरान उग्रवादियों ने बम भी फेंके और राकेट भी दागे.

इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने कहा सभाओं में नफरत भरे भाषण न दिए जाएं, विमान के शौचालय में एक घंटे फंसा रहा यात्री और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केरल में संबोधन को भी अख़बार ने पहले पन्ने पर जगह दी है.

दैनिक भास्कर अख़बार ने इंडिगो पर 1.2 करोड़ व एयरपोर्ट ऑपरेटर पर 60 लाख का जुर्माना लगाए जाने को पहली सुर्खी बनाया है. ख़बर के मुताबिक, इंडिगो के विमान में सवार यात्रियों को मुंबई में रनवे पर डिनर खिलाने के मामले में नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो ने विमान कंपनी पर ये जुर्माना लगाया है. वहीं मुंबई एयरपोर्ट ऑपरेटर मियाल पर 60 लाख का जुर्माना लगाया है. इसके अलावा डीजीसीए ने भी मियाल पर 30 लाख का जुर्माना लगाया है.

केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी द्वारा डीप फेक को लेकर नए नियम लाए जाने को भी अख़बार ने प्रमुखता दी है. ख़बर के मुताबिक, ये पहले बने नियमों से थोड़े सख्त होंगे. जो सोशल मीडिया प्लेटफार्म इनका उल्लंघन करेगा उसका भारत में कारोबार रोक दिया जाएगा. मंत्रालय का तर्क है कि पूर्व नियमों का सोशल प्लेटफॉर्म द्वारा अक्षरशः पालन नहीं करने की वजह से नए नियम ला रहे हैं.

इसके अलावा कनाडा में घटे भारतीय छात्र, मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी ने हरियाणा के पूर्व सीएम भूपिंदर हुड्डा से पूछताछ की और अमीर किसानों को आयकर में लाने पर विचार कर सकता है केंद्र आदि ख़बरों को भी अख़बार ने पहले पन्ने पर जगह दी है.

Also see
article image2023: सोशल मीडिया की कारीगरी और राजनीति का इंफ्लुएंसर काल
article imageएक और चुनावी शो: मोदी रैली में हिमाचली टोपी, अग्निवीर और बेरोजगारी की चर्चा

Comments

We take comments from subscribers only!  Subscribe now to post comments! 
Already a subscriber?  Login


You may also like