सांसदों के निलंबन को लेकर गुरुवार को विपक्षी दलों के नेताओं ने संसद भवन से विजय चौक तक प्रदर्शन किया.
लोकसभा और राज्यसभा, दोनों सदनों से अब तक 143 सांसदों को निलंबित किया जा चुका है. विपक्षी नेताओं की मानें तो सवालों से भागने और डरने वाली मोदी सरकार अभी और लोगों को निलंबित कर सकती है.
गुरुवार को इसको लेकर संसद भवन से विजय चौक तक विपक्षी दल के नेताओं ने प्रदर्शन किया. यहां आए नेताओं का कहना था कि वे बस संसद के अंदर हंगामा करने वाले युवक जिस भाजपा सांसद प्रताप सिम्हा के पास पर आए थे, उनसे पूछताछ चाह रहे थे. साथ ही गृहमंत्री अमित शाह से सुरक्षा में हुई चूक पर बात रखने की मांग कर रहे थे. इस पर जवाब देने की बजाए सदन से विपक्षी सांसदों को ही निलंबित कर दिया गया.
हालांकि, यहां प्रदर्शन के लिए काफी कम संख्या में नेता पहुंचे थे. इसकी वजह बताते हुए विपक्षी दल के सांसदों ने कहा कि कल एक बड़े प्रदर्शन का आयोजन देश भर में किया जाना है. दिल्ली में भी जंतर मंतर पर बड़ा प्रदर्शन होगा.
प्रदर्शन को कवर करने के लिए काफी संख्या में पत्रकार भी यहां पहुंचे थे. इस दौरान पत्रकारों ने विपक्षी सांसदों से उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का मज़ाक बनाए जाने को लेकर भी सवाल किया. जिस पर कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि उपराष्ट्रपति देश के होते हैं. किसी धर्म या जाति के नहीं.
प्रदर्शन में पहुंचे नेताओं ने और क्या कुछ कहा जानने के लिए देखें ये वीडियो-
ये तो हमारे लिए जीत का तमगा है: सस्पेंशन पर सांसद मनोज झा
ये लोकतंत्र की हत्या है: सदन से सस्पेंड होने पर सांसद कौशलेंद्र कुमार