राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023: एग्जिट पोल्स में राज बदल रहा या रिवाज? 

राजस्थान में 25 नवंबर को 199 सीटों पर विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया गया. 

राजस्थान का राजनीतिक नक्शा और प्रमुख पार्टियों के लोगो वाला चित्रण

राजस्थान में 25 नवंबर को 199 सीटों पर विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया गया. इसके परिणाम 3 दिसंबर को आएंगे. राजस्थान में इस बार 72.64 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. 

हालांकि, मतदान के लिए चुनाव आयोग द्वारा पहले 23 नवंबर का दिन तय किया गया था लेकिन सभी दलों एवं सामाजिक संस्थाओं की मांग के कारण मतदान के लिए 25 नवंबर का दिन तय हुआ. 

मालूम हो कि राजस्थान में फिलहाल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (कांग्रेस) की सरकार है. साल 2018 के विधानसभा चुनावों की बात करें तो यहां कांग्रेस को 100, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को 73, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को 6, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) को 2 सीट और राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) को 1 सीट मिली थी.

इस बार के चुनाव में कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच कड़ा मुकाबला माना जा रहा है. एग्जिट पोल के नतीजों की मानें तो इस बार प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनती नजर आ रही है. आइए राजस्थान के लिए आए विभिन्न एग्जिट पोल्स पर एक नजर डालते हैं.

टुडे-चाणक्य एग्जिट पोल की मानें तो राजस्थान में कांग्रेस पार्टी की सरकार में वापसी हो रही है. यहां कांग्रेस को 101 से लेकर 113 तक सीटें मिलने की संभावना है. वहीं, भाजपा को 89 से 92 सीटें मिल सकती हैं. अन्य की बात करें तो उन्हें पोल के मुताबिक, 9 से 16 सीटों तक पर जीत मिल सकती है.  

एक्सिस- माई इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक, भी कांग्रेस पार्टी की सरकार में वापसी हो रही है. यहां कांग्रेस को 86 से 106 तक, भाजपा को 80 से 100 सीटों तक और अन्य को 9 से 18 सीटों पर जीत मिल रही है.  

सी वोटर एग्जिट पोल के मुताबिक, राजस्थान में रिवाज कायम रहेगा और फिर से राज बदलेगा. यहां कांग्रेस को 71 से 91 सीटें और भाजपा को 94 से 114 तक सीटों पर जीत मिल रही है. वहीं, अन्य की बात करें तो इस एग्जिट पोल में 9 से 19 तक सीटों पर जीत मिलेगी.  

पोलस्ट्रैट- टीवी 9 के एग्जिट पोल के मुताबिक भी कांग्रेस की सत्ता से विदाई हो रही है. वहीं, भाजपा प्रदेश में सरकार बनाएगी. एग्जिट पोल में भाजपा को 100 से 110 सीट, कांग्रेस को 90 से 100 सीट और अन्य को 5 से 15 सीटों पर जीत मिलने की संभावना है.   

मैट्राइज़- रिपब्लिक टीवी के मुताबिक, प्रदेश से कांग्रेस सरकार की विदाई हो रही है. वहीं, भाजपा सत्ता में वापसी कर रही है. यहां कांग्रेस को भाजपा को 115 से 130 सीट, कांग्रेस को 65 से 75 सीट और अन्य को 12 से 19 तक सीटें मिल रही हैं.  

ईटीजी- टाइम्स नाऊ एग्जिट पोल के मुताबिक, प्रदेश में पूर्ण बहुमत से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन रही है. यहां भाजपा को 108 से 128 तक सीटों पर जीत मिल रही है. वहीं, कांग्रेस को 56 से 72 सीटें और अन्य को 13 से 21 सीटों पर जीत मिलने की संभावना है.  

सीएनएक्स- इंडिया टीवी के एग्जिट पोल में कांग्रेस पार्टी प्रदेश में सत्ता बरकरार रखने में कामयाब रहने वाली है. इसके मुताबिक, कांग्रेस को 94 से 104 सीटों पर जीत मिलने की संभावना है. वहीं, भाजपा को 80 से 90 सीटों और अन्य को 14 से 18 सीटों पर जीत मिल सकती है.  

चुनावों के असल परिणाम 3 दिसंबर को आएंगे. इन नतीजों को आप तक लाने के लिए न्यूज़लॉन्ड्री इस बार द न्यूज़ मिनट, द कारवां, द वायर और स्क्रॉल के साथ साझेदारी कर रहा है. सुबह 8 बजे से, हम शोर और नाटक को कम करने के लिए पत्रकारों, ग्राउंड पर पहुंचे रिपोर्टर्स और विशेषज्ञों के साथ बातचीत करेंगे.

और इसे सफल बनाने के लिए हम आपकी ओर रुख कर रहे हैं. आपका योगदान प्रमुख खर्चों, अतिथि प्रबंधन और लाइव-स्ट्रीमिंग का वहन करेगा. बदले में, आपको अभिनंदन सेखरी, वरिष्ठ पत्रकार आरफा खानम शेरवानी, हरतोष सिंह बल, नरेश फर्नांडीस, सिद्धार्थ वरदराजन, एमके वेणु, धन्या राजेंद्रन, सुदीप्तो मंडल, मनीषा पांडे, अतुल चौरसिया और कई अन्य लोगों से स्पष्ट विश्लेषण मिलेगा. अभी योगदान करें.

Also see
article imageराजस्थान चुनाव: कांग्रेस की कल्याणकारी योजनाएं या राम मंदिर निर्माण, किस मुद्दे पर हुआ मतदान?
article imageमॉर्निंग शो: गहलोत और वसुंधरा के लिए निर्णायक है ये चुनाव

Comments

We take comments from subscribers only!  Subscribe now to post comments! 
Already a subscriber?  Login


You may also like