न्यूज़लॉन्ड्री की टीम ने मध्य प्रदेश की सीहोर विधानसभा के तीन गांवों में शिवराज सिंह चौहान द्वारा घोषित इस 'गेम चेन्जर' योजना के बारे में बात की.
मध्य प्रदेश सरकार ने चुनाव से कुछ महीने पहले लाड़ली बहना योजना की शुरुआत की. इसका उद्देश्य ‘हाशिये पर खड़ी राज्य की 1 करोड़ महिलाओं का उत्थान करना है.’ इस योजना को राज्य की राजनीति में ‘गेम चेन्जर’ के रूप में देखा गया.
न्यूज़लॉन्ड्री की टीम भी इस ‘गेम चेन्जर’ योजना की हकीकत और इसके प्रभावों को जानने के लिए मध्य प्रदेश की सीहोर विधानसभा के गांवों में पहुंची. यहां हमने शिवराज की ‘लाड़ली बहनों’ यानी महिलाओं से बात की और जानने की कोशिश की कि आखिर उन्हें इस योजना का कितना लाभ मिल रहा है.
इस दौरान एक महिला ने कहा, "मैं विधवा पेंशन योजना की लाभार्थी हूं और मुझे 600 रुपये मिलते हैं. अब वे मुझे लाडली बहना योजना के तहत 1,000 रुपये के बजाय केवल 400 रुपये देते हैं." महिला ने बताया कि उन्होंने इसकी शिकायत अधिकारियों से भी की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.
एक और महिला ने बताया, “लाडली बहना योजना का उद्देश्य महिला मतदाताओं को लुभाना है. लेकिन हमारे लिए पानी और सड़क जैसी बुनियादी सुविधाएं ज्यादा जरूरी हैं.”
देखिए ये पूरा वीडियो.