इस बातचीत में बैज पार्टी पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों और ईडी की कार्रवाई के अलावा बस्तर में नक्सलवाद और कांग्रेस की दोबारा वापसी के बारे में किए गए सवालों का जवाब भी देते हैं.
छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर को विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण का मतदान पूरा हो गया. अब 17 नवंबर को दूसरे चरण के लिए मतदान होना है. इस बार कांग्रेस पार्टी जीत को लेकर आश्वस्त नजर आ रही है. चित्रकोट विधानसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार और पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष दीपक बैज ने न्यूज़लॉन्ड्री से बातचीत में पूर्ण बहुमत का दावा किया.
विधायक से सांसद और अब सांसद से फिर विधायक बनने के सवाल पर बैज कहते हैं, “मैं जनता की सेवा करने निकला हूं. इसके लिए पार्टी का आदेश और निर्णय मेरे लिए सर्वोपरि है.”
इस बातचीत में बैज पार्टी पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों और ईडी की कार्रवाई के अलावा बस्तर में नक्सलवाद और कांग्रेस की दोबारा वापसी के बारे में किए गए सवालों का जवाब देते हैं.
इसके अलावा छत्तीसगढ़ में आदिवासी मुख्यमंत्री की मांग पर बैज कहते हैं, “सवाल आदिवासी, ओबीसी या अन्य का नहीं है, सवाल छत्तीसगढ़ की सोच, विकास और उन्नति का है, जो केवल भूपेश बघेल में कर सकते हैं. इसलिए मुझे नहीं लगता अभी इसकी जरूरत है.”
देखिए पूरी बातचीत.