सैनी के पास एनडीटीवी समूह के हिंदी चैनल की जिम्मेदारी थी. वे रवीश कुमार के भी लंबे वक्त तक संपादक रहे हैं.
एनडीटीवी समूह से एक और इस्तीफे की सूचना आ रही है. समूह में वरिष्ठ प्रबंध संपादक सुनील सैनी ने इस्तीफा दे दिया है. सैनी के पास एनडीटीवी समूह के हिंदी चैनल की जिम्मेदारी थी. वे रवीश कुमार के भी लंबे वक्त तक संपादक रहे हैं. मौजूदा वक्त में सैनी संजय पुगलिया के बाद दूसरे नंबर पर थे.
सैनी ने इस्तीफा क्यों दिया है, इस बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. साथ ही चैनल की ओर से भी इस बारे में कोई सूचना अभी नहीं है. लेकिन चैनल से जुड़े सूत्रों ने न्यूज़लॉन्ड्री को उनके इस्तीफे की पुष्टि की है.
मालूम हो कि उद्योगपति गौतम अडाणी द्वारा चैनल का अधिग्रहण किए जाने के बाद से काफी लोगों छोड़कर जा चुके हैं. जिनमें रवीश कुमार, सारा जैकब, निधि राजदान समेत कई बड़े नाम शामिल हैं. अधिग्रहण के महीने बाद ही एनडीटीवी समूह की अध्यक्ष सुपर्णा सिंह ने भी इस्तीफा सौंप दिया था.
वहीं, हाल ही में राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में ‘हंगामा करने के लिए कहने’ के चलते चैनल से जुड़े रिपोर्टर और मुंबई ब्यूरो प्रमुख सोहित मिश्रा ने भी इस्तीफा दे दिया था. इस बारे में विस्तार से जानने के लिए ये ख़बर पढ़िए.