पीएम मोदी ने लोकसभा में कहा था कि मणिपुर में शांति का सूरज जल्द उगेगा.
मणिपुर में पिछले 100 दिनों से हिंसा जारी है. गत दिनों सत्र के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान अपने 2 घंटे से भी ज्यादा समय तक दिए गए भाषण में मणिपुर हिंसा मामले पर सिर्फ दस मिनट बात की. पीएम मोदी ने मणिपुर के लोगों को आश्वासन दिया कि जल्द ही राज्य में शांति का सूरज उगेगा और राज्य पुनः विकास के पथ पर दौड़ेगा. लोकसभा में विपक्षी गठबंधन इंडिया द्वारा मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के पारित होने के बाद मणिपुर मामले पर विपक्ष के सवालों के जवाब देते हुए पीएम ने ये बात कही.
इसी दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने कुकी और मैतेई समुदाय के लोगों को राज्य की समस्या के समाधान के लिए एक साथ आने की अपील की है. साथ ही शाह ने मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह को समर्थन देने की बात कही है. गौरतलब है कि राज्य में शांति स्थापित करने के लिए सीएम बिरेन द्वारा उठाए गए कदमों पर कई सवालिया निशान लगे हैं.
लेकिन मणिपुर की आम जनता पीएम मोदी के इस बयान के बारे में क्या सोचती है ? न्यूज़लॉन्ड्री ने इंफाल में ग्राउंड जीरो से लोगों की प्रतिक्रिया जानने की कोशिश की.