प्रेस क्लब ऑफ़ इंडिया में पुराने पैनल का एक बार फिर कब्जा

प्रेस क्लब के चुनाव के लिए 23 तारीख को वोटिंग हुई थी वहीं 24 सितंबर को नतीजे आए.

Article image

23 सितंबर को प्रेस क्लब ऑफ़ इंडिया के ऑफिस बेयरर्स के पांच पद और मैनेजिंग कमेटी के 16 पदों के लिए चुनाव हुए. चुनाव से पहले ही इसके परिणाम स्पष्ट नजर आ रहे थे, क्योंकि विपक्षी पैनल में उतनी गर्मजोशी नहीं दिख रही थी. 

जो पैनल यहां लगातार 10 साल से चुनाव जीत रहा था, उसकी तरफ से अध्यक्ष पद पर गौतम लाहिरी, उपाध्यक्ष पद पर मनोरंजन भारती, महासचिव के लिए नीरज ठाकुर, सह सचिव के लिए महताब आलम और कोषाध्यक्ष पद पर मोहित दुबे लड़े. इसे गौतम-मनोरंजन-नीरज-महताब-मोहित पैनल नाम दिया गया था.

दूसरी तरफ एक विपक्षी पैनल भी चुनाव लड़ा. इसमें अध्यक्ष पद के लिए वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश टंडन, महासचिव के लिए प्रदीप श्रीवास्तव, सह-सचिव के लिए केवीएनएसएस प्रकाश, कोषाध्यक्ष पद पर राहिल चोपड़ा उम्मीदवार रहे. वहीं, उपाध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार प्रमोद शर्मा ने स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ा था. 

चुनाव के अगले दिन यानी 24 सितंबर को परिणाम घोषित हुए. जिसमें पुराने पैनलों के उम्मीदवारों ने फिर से अपना परचम लहराया. अध्यक्ष पद पर गौतम लाहिरी, उपाध्यक्ष पद पर मनोरंजन भारती, महासचिव पद पर नीरज ठाकुर और सह सचिव पद पर महताब आलम ने जीत हासिल की.

किसे कितने वोट मिले

अध्यक्ष पद 

गौतम लाहिरी- 861 वोट 

प्रशांत टंडन- 277 वोट

जीत का अंतर- 584 वोट

उपाध्यक्ष पद 

मनोरंजन भारती - 927 वोट

प्रमोद शर्मा - 159 वोट

जीत का अंतर -  768 वोट

महासचिव पद 

नीरज ठाकुर - 812 वोट

प्रदीप श्रीवास्तव - 283 वोट

जीत का अंतर- 529 वोट

सह सचिव पद 

महताब आलम - 704 वोट

केवीएनएसएस प्रकाश- 327 वोट

जीत का अंतर - 377

कोषाध्यक्ष पद 

मोहित दुबे - 692

राहिल चोपड़ा - 209

जीत का अंतर - 486

Also see
article imageप्रेस क्लब के मोहन भागवत बनाम प्रेस क्लब के केजरीवाल
article imageप्रेस क्लब ऑफ इंडिया ने संसद में मीडिया कवरेज की मांग को फिर दोहराया

Comments

We take comments from subscribers only!  Subscribe now to post comments! 
Already a subscriber?  Login


You may also like