केंद्र सरकार की आरटीआई वेबसाइट से वर्षों का डेटा गायब

आरटीआई आवेदन और उनके जवाब सरकार की आरटीआई वेबसाइट से गायब हो गए हैं. वेबसाइट ने 2013 से 58.3 लाख आवेदन संकलित किए थे.

केंद्र सरकार की आरटीआई वेबसाइट से वर्षों का डेटा गायब
  • whatsapp
  • copy

आरटीआई कार्यकर्ताओं ने बुधवार को पाया कि उनके पिछले आवेदनों के रिकॉर्ड जो कि सैकड़ों की संख्या में थे आरटीआई वेबसाइट से गायब हो गए हैं. द हिंदू ने दो आरटीआई कार्यकर्ताओं के आवेदनों के नमूने देखे और सत्यापित किए, जिनमें से एक के सभी खाते यानी 2022 से पहले की जानकारी हटा दी गई है. 

बता दें कि डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग (डीओपीटी) आरटीआई वेबसाइट का प्रबंधन करती है. और इन आवेदनों को कैसे संभालकर रखना है, इसके लिए प्रतिबद्ध है. लेकिन डेटा गायब होने के सवाल पर चुप है.

Also see
क्या सरकारी किताबों को कबाड़ में बेचे जाने का वीडियो बनाने वाले पत्रकार पर हुई एफआईआर?
बिहार में दैनिक जागरण के पत्रकार की गोली मारकर हत्या

Comments

We take comments from subscribers only!  Subscribe now to post comments! 
Already a subscriber?  Login


You may also like