रोज़नामचाः कांग्रेस 39 सदस्यीय कार्यसमिति की घोषणा और चंद्रयान- 3 मिशन सफलता की ओर बनी आज की सुर्खियां

हिंदी के प्रमुख अख़बारों की रोज़ाना सुर्खियों का एक जायजा.

Article image

हिंदी के प्रमुख अख़बारों ने आज ज्यादातर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा कांग्रेस वर्किंग कमेटी के गठन की खबर को प्राथमिकता दी है. इसमें सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा समेत कई वरिष्ठ नेताओं को जगह मिली है. वहीं भारत का महत्वकांक्षी अंतरिक्ष मिशन चंद्रयान-3 सफलता की ओर खबर को भी पहले पन्ने पर प्रमुखता से जगह दी है.

आइए आज के प्रमुख हिंदी अख़बारों की अन्य सुर्खियों पर भी एक नजर डालते हैं, लेकिन उससे पहले अगर आप रोज़नामचा को अपने ई-मेल पर पाना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें. 

दैनिक जागरण अख़बार ने आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए कांग्रेस द्वारा गठित कार्यसमिति की ख़बर को प्रमुखता से छापा है. अख़बार ने लिखा कि रविवार को गठित समिति में पुराने दिग्गज नेताओं के साथ-साथ नए चेहरों को भी जगह दी गई है. ख़बर के मुताबिक, दिग्गज कांग्रेस नेता शशि थरूर और प्रियंका गांधी वाड्रा को पहली बार कांग्रेस कार्यसमिति में जगह दी गई है. इनके अलावा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, पी चिदंबरम और एके एंटनी जैसे वरिष्ठ नेताओं को भी जगह दी गई है. 

अख़बार ने भारत का महत्वकांक्षी अंतरिक्ष मिशन चंद्रयान-3 की सफलता को दूसरी सुर्खी बनाया है. ख़बर के मुताबिक लैंडर विक्रम अब चंद्रमा से मात्र 25 किमी की दूरी पर है. गौरतलब है कि 14 जुलाई को लांचिंग के बाद चंद्रयान-3 अब तक सभी पड़ावों को सफलतापूर्वक पार कर चुका है. अगर यह मिशन सफल हो जाता है तो भारत चांद के दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचने वाला विश्व का पहला देश बन जाएगा.

इसके अलावा लद्दाख यात्रा के दौरान पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा- पीएम मोदी कहते हैं कि हमारी एक इंच जमीन भी चीन ने नहीं ली है, लेकिन यहां के लोग इसे गलत मानते हैं, बिहार में हत्या की घटना जारी- बेगूसराय में सेवानिवृत शिक्षक, पूर्वी चंपारण में ठेकेदार और पश्चिमी चंपारण में ग्राम कचहरी के पंच की हुई हत्या, सुप्रीम कोर्ट ने हिमाचल प्रदेश सरकार को दिया निर्देश- पेंशन के लिए कॉन्ट्रेक्ट वर्कर का भी रखें ध्यान, प्याज की कीमत थामने के लिए सरकार ने प्याज निर्यात पर लगाया 40 प्रतिशत टैक्स, कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर  जीआरपी स्टॉफ ने रेलकर्मियों को पीटा- दो घंटे ठप रहा ट्रेन संचालन, अभिनेता सनी देओल का जुहू स्थित बंगला होगा निलाम, बैंगलूरु में पहुंचे जर्मनी के डिजिटल एवं परिवहन मंत्री ने सब्जी विक्रेता को यूपीआई से किया भुगतान, राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी के अनुसार- पिछले पांच साल में मेडिकल परीक्षा नीट यूजी के लिए सबसे ज्यादा आवेदन महाराष्ट्र से थे आदि ख़बरों को भी अख़बार ने पहले पन्ने पर जगह दी है.

दैनिक जागरण अख़बार का पहला पन्ना.

अमर उजाला अख़बार ने चंद्रयान-3 के लैंडर विक्रम को चंद्रमा के सबसे नजदीक पहुंचने की ख़बर को पहली सुर्खी बनाया है. अख़बार ने लिखा कि भारतीय अंतरिक्ष अनसंधान केंद्र (इसरो) के मुताबिक, 23 अगस्त को शाम 6ः04 बजे लैंडर विक्रम की चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर सॉफ्ट लैंडिंग होगी. ख़बर के मुताबिक लैंडिंग का लाइव प्रसारण इसरो की वेबसाइट, यूट्यूब चैनल फेसबुक पेज और डीडी नेशनल टीवी पर किया जाएगा.

अख़बार ने मौसम विभाग द्वारा हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश समेत सात राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी की ख़बर को दूसरी सुर्खी बनाया है. अख़बार ने लिखा कि उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश जो पहले से ही बारिश और भूस्खलन की मार झेल रहे हैं, की और समस्या बढ़ने वाली है. विभाग ने हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश और अरुणाचल प्रदेश राज्यों के लिए 21 अगस्त से 24 अगस्त तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. 

इसके अलावा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा कांग्रेस कार्यसमिति की घोषणा, उत्तराखंड के गंगोत्री हाईवे पर तिर्थयात्रियों की बस खाई में गिरने से सात की मौत और 28 घायल, प्याज के खुदरा दामों को नियंत्रित करने के लिए दो लाख टन और प्याज खरिदेगा केंद्र, बैंक ऑफ बड़ोदा ने फिल्म अभिनेता और भाजपा सांसद सनी देओल को 56 करोड़ रुपए का भेजा नोटिस- लोन नहीं चुकाया तो निलाम होगा अभिनेता का जुहू स्थित आलिशान बंगला, रूस की ओर से चंद्रमा पर उतरने के लिए भेजा गया लूना-25 मिशन रविवार को हुआ विफल, पश्चिम बंगाल के जादवपुर विश्वविद्यालय के 18 वर्षीय छात्र की हत्या केस में एक और गिरफ्तारी, उत्तर प्रदेश घोसी विधानसभा उपचुनाव भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान पर रविवार को एक युवक ने फेंकी स्याही, जर्मनी के डिजिटल एवं परिवहन मंत्री वॉलकर वीसिंग ने भारत में सब्जी विक्रेता को यूपीआई से किया भुगतान, भारत ने आयरलैंड से जीती टी-20 सीरीज, मणिपुर में सात वर्षीय मासूम को मां और चाची के साथ एंबुलेंस में जिंदा जलाने के मामले की जांच करेगी सीबीआई आदि ख़बरों को भी अख़बार ने पहले पन्ने पर जगह दी है.

अमर उजाला अख़बार का पहला पन्ना.

हिंदुस्तान अख़बार ने राहुल गांधी द्वारा लद्दाख के चारागाह भूमि पर चीन के कब्जे का दावा और सरकार के जवाब को पहली सुर्खी बनाया है. ख़बर के मुताबिक राहुल गांधी ने लद्दाख क्षेत्र में चीन के नियंत्रण की बात कही. जवाब में केंद्रीय मंत्रियों एवं भाजपा नेताओं ने राहुल को घेरते हुए कहा कि राहुल ऐसा बयान देकर देश का अपमान कर रहे हैं.

अख़बार ने चंद्रयान-3 की सफलता और रूस द्वारा भेजा गया यान लूना-25 की असफलता की ख़बर को दूसरी सुर्खी बनाया है. अख़बार के मुताबिक, लैंडर विक्रम की सफलतापूर्व रफ्तार घटाने के बाद चांद से इसकी दूरी मात्र 25 किमी रह गई है. वहीं रूस द्वारा भेजा गया यान लूना-25 लैंडिंग से पहले ही क्रैश हो गया.

इसके अलावा नूंह हिंसा के विरोध में हिंदुवादी संगठनों द्वारा जंतर-मंतर पर पंचायत का आयोजन- हेट स्पीच देने पर पुलिस ने बीच में ही पंचायत को रोका, भारतीय राष्ट्रीय सहकारी महासंघ दिल्ली में 25 रुपए किलो बेचेगा प्याज, अमेरिकी विज्ञान एजेंसी ने दी चेतावनी- समुंद्र और गर्म हुए तो तो भारत में सूखे जैसे हालात होंगे, दिल्ली हाईकोर्ट ने देश में मानदंडों के कथित उल्लंघन के लिए गुगल-पे के खिलाफ याचिका को खारिज किया, डीआरडीओ द्वारा विकसित ड्रोन रविवार को कर्नाटक में परीक्षण उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया, यूक्रेन को नीदरलैंड एफ-16 विमान देगा, मणिपुर हिंसा से जुड़ी 20 और केस की जांच मणिपुर पुलिस ने सीबीआई को सौंपी आदि ख़बरों को भी अख़बार ने पहले पन्ने पर जगह दी है. 

हिन्दुस्तान अख़बार का पहला पन्ना.

जनसत्ता अख़बार ने कांग्रेस कार्यसमिति में युवा नेताओंं को दरकिनार करने की ख़बर को पहली सुर्खी बनाया है. अख़बार ने लिखा कि कार्यसमिति के लिए घोषित 39 सदस्यों में से सिर्फ तीन सदस्य ही 50 वर्ष से कम उम्र के हैं. ख़बर के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पदभार संभालने के करीब दस महीने बाद नई कार्यसमिति का गठन किया है.

अख़बार ने केंद्रीय सतर्कता आयुक्त द्वारा जारी रिपोर्ट को दूसरी सुर्खी बनाया है. ख़बर के मुताबुक, रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि पिछले साल भ्रष्टाचार की सबसे ज्यादा शिकायतें केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधिकारियों के खिलाफ आई हैं. इसके बाद रेलवे और बैंक अधिकारियों के खिलाफ शिकायतें मिली हैं. 

इसके अलावा रूस अंतरिक्ष एजेंसी द्वारा प्रक्षेपित यान लूना-25 हुआ विफल- चंद्रमा पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, प्याज के निर्यात पर केंद्र सरकार द्वारा 40 प्रतिशत टैक्स लगाने के बाद महाराष्ट्र के किसानों ने थोक बाजार में रविवार को प्याज की बिक्री रोकी, जादवपुर विश्वविद्यालय में कथित तौर पर रैगिंग के बाद छात्र की मौत की जिम्मेदारी विश्वविद्यालय ने ली, एक रिपोर्ट के मुताबिक-बुनियादी ढांचा क्षेत्र की 150 करोड़ या उससे अधिक के खर्च वाली 388 परियोनाओं की लागत साढ़े चार लाख करोड़ बढ़ी, अमेरिका के मैरीलैंड में भारतीय परिवार के तीन सदस्य मृत मिले, सीतापुर में दंपति की पीट-पीटकर हत्या- तीन गिरफ्तार, 56 करोड़ का कर्ज नहीं चुकाने पर बैंक ऑफ बड़ौदा सनी देओल की संपत्ति करेगा निलाम आदि ख़बरों को भी अख़बार ने पहल पन्ने पर जगह दी है.

जनसत्ता अख़बार का पहला पन्ना.

पंजाब केसरी अख़बार ने भारतीय महत्वकांक्षी मिशन चंद्रयान-3 की सफलता और रूस के यान लूना-25 की असफलता को पहली सुर्खी बनाया है. अख़बार ने लिखा कि चंद्रयान-3 का दूसरा ओर फाइनल डीबूस्टिंग ऑपरेशन शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात 1 बजकर 50 मिनट पर पूरा हुआ. इस ऑपरेशन के बाद लैंडर की चंद्रमा से न्यूनतम दूरी 25 किमी और अधिकतम दूरी 134 किमी रह गई है. वहीं दूसरी तरफ रूस द्वारा प्रक्षेपित यान लूना-25 दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. 

अख़बार ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा सूचना के अधिकार अधिनियम, 2005 को सक्रियता से लागू करने के आदेश को प्रमुखता से छापा है. ख़बर के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट ने केंद्रीय सूचना आयोग और राज्य सूचना आयोगों को सार्वजनिक प्राधिकरणों द्वारा सक्रियता से सूचना प्रदान करने सहित सूचना के अधिकार अधिनियम, 2005 को सक्रियता से लागू करने का आदेश दिया है. 

इसके अलावा मणिपुर में सात वर्षीय बच्ची को उसकी मां और चाची के साथ एंबुलेंस मे जलाने की घटना समेत 20 अन्य  मामले की जांच करेगी सीबीआई,  हिमाचल प्रदेश को बाढ़ राहत के लिए 200 करोड़ का राहत पैकेज का गृह मंत्रालय करेगा इंजताम, 39 सदस्यीय कांग्रेस की  कार्यसमिति की घोषणा, केंद्र सरकार ने कहा -अब प्याज की 25 रुपय किलो की दर से होगी बिक्री, केंद्र सरकार द्वारा 16वें वित्त आयोग का गठन नवंबर के अंत तक, उत्तराखंड में गंगोत्री हाईवे पर बस खाई में गिरी- 7 की मौत, जर्मन मंत्री ने यूपीआई से बैंगलूरु में सब्जी खरीदी आदि ख़बरों को भी अख़बार ने पहले पन्ने पर जगह दी है.

पंजाब केसरी अख़बार का पहला पन्ना.
Also see
article imageबुलडोजर, मीडिया या सरकार- नूंह के निर्दोष मुस्लिमों को बेघर करने का दोषी कौन?
article imageयूपी सरकार का नया फरमान: शासन की नकारात्मक ख़बरों की जांच करें जिलाधिकारी

Comments

We take comments from subscribers only!  Subscribe now to post comments! 
Already a subscriber?  Login


You may also like