मणिपुर में कुकी और मैती समुदाय के बीच गोलीबारी और बमबारी जारी है. ऐसी ही एक घटना में करीब 10 लोग मारे गए और पांच घायल हैं.
मणिपुर में विष्णुपुर जिले के फवकचाव गांव में लगभग एक सप्ताह से गोलीबारी और बमबाजी जारी है. यहां 27 जुलाई को भी भारी गोलीबारी देखने को मिली. पड़ोसी गांव तेराखोंगसांगबी और ट्रोंगलाबी में भी सुबह से शाम तक फायरिंग जारी रही.
मणिपुर के हालातों का जायज़ा लेने ग्राउंड पर उतरी न्यूज़लॉन्ड्री की टीम भी इस गोलीबारी का गवाह बनी. इस दौरान टीम ने ग्रामीणों से भी बात की. ग्रामीणों ने बताया कि वे गोली और बमबारी की वजह से अपना घर छोड़ने को मजबूर हैं.
तेराखोंगसांगबी गांव के एक निवासी नवांग अंगोम ने कहा कि यही हालात रहे तो जल्द ही मणिपुर भी कश्मीर की तरह बन जाएगा.
सुधार: इस वीडियो में 14:43 मिनट पर, स्थानीय मीडिया के हवाले से बताया गया कि 10 संदिग्ध कुकी मारे गए और पांच घायल हो गए. हालांकि, इंडिजिनस ट्राइबल फोरम ने कहा कि सिर्फ एक कुकी मौत हुई और नौ अन्य घायल हो गए. इस संख्या की पुष्टि चुराचांदपुर जिला अस्पताल ने भी की है.
देखें ये ग्राउंड रिपोर्ट-