एबीपी न्यूज़ के पत्रकार के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी, बोले- क्या यही संस्कार हैं?  

ज्ञानेंद्र तिवारी इससे पहले बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री की तारीफ करने को लेकर सुर्खियों में रह चुके हैं. 

Article image

एबीपी न्यूज़ के संवाददाता ज्ञानेंद्र तिवारी के साथ मध्यप्रदेश में एक लाइव कार्यक्रम के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने बदतमीजी की और धमकी दी. इस इस पूरे वाकये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें ज्ञानेंद्र तिवारी कहते सुनाई दे रहे हैं कि आप भाजपा के लोग गुंडागर्दी कर रहे हैं. जब मामला ज्यादा गरमा गया तो कार्यक्रम में मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीच बचाव किया. तिवारी के साथ ये पूरा वाकया जबलपुर में हुआ. 

ये है पूरा मामला 

दरअसल, एबीपी न्यूज के संवाददाता ज्ञानेंद्र तिवारी, इन दिनों 'जनता जिंदाबाद' के नाम से एक कार्यक्रम करते हैं. इसमें वो विभिन्न मुद्दों पर जगह-जगह जाकर जाकर जनता की राय लेते हैं. यह कार्यक्रम लाइव रिकॉर्ड होता है. इसी सिलसिले में तिवारी मध्यप्रदेश के जबलपुर पहुंचे थे. वे यहां कार्यक्रम के दौरान विभिन्न दलों के प्रतिनिधियों और लोगों से बात कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज चौहान का नाम लिया. जिसके बाद वहां मौजूदा भाजपा के समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने आपत्ति जताई और उन्हें धमकाते हुए कहा, “आप एंकर होकर ये सब बातचीत नहीं कर सकते. आप मुख्यमंत्री का नाम ऐसे नहीं ले सकते.” इसके बाद तिवारी पूछते हैं कि वो नाम क्यों नहीं सकते और बहसबाजी शुरू हो जाती है. मामला गरमाता देख वहां मौजूद कांग्रेस नेता और अन्य लोग तिवारी के बचाव में आते हैं. 

देखें तिवारी के साथ हुई इस बदतमीजी का वायरल वीडियो

एबीपी न्यूज़ पर तिवारी का ये कार्यक्रम कल शाम (29 जून) 6 बजे प्रसारित हुआ था.  जिसके बाद देर शाम से ही तिवारी के साथ हुई इस बदतमीजी का वीडियो वायरल होने लगा. वीडियो वायरल होने के बाद विपक्ष ने भी भाजपा पर निशाना साधना शुरू कर दिया और कहा कि पहले तो सिर्फ पीएम नरेंद्र मोदी के नाम लेने पर ही मीडिया को धमकाया जाता था लेकिन अब एक मुख्यमंत्री का नाम लेने पर आम कार्यकर्ता भी मीडिया को धमकी देने लगे हैं. 

धीरेंद्र शास्त्री के दरबार से आए थे सुर्खियों में 

मालूम हो कि इससे पहले भी ज्ञानेंद्र तिवारी सुर्खियों में रह चुके हैं. वह बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम में उनका सच उजागर करने पहुंचे थे और कैमरे पर लाइव बाबा की तारीफ की थी. तब बाबा ने तिवारी के चाचा और भाई का नाम भी बताया था. तब ज्ञानेंद्र तिवारी ने बाबा से पूछा था कि वे पत्रकार के नाते देश और समाज की सेवा करना चाहते हैं तो वे और क्या करें. जिसके जवाब में धीरेंद्र ने उन्हें एक मंत्र का जाप करने को कहा था. 

Also see
article image2000 की नोटबंदी और बागेश्वर धाम वाले बाबा के चरणों में मीडिया
article imageएबीपी न्यूज़ बागेश्वर धाम की चरण में, बचे चैनल जटायू की शरण में

Comments

We take comments from subscribers only!  Subscribe now to post comments! 
Already a subscriber?  Login


You may also like